जयपुर. राजस्थान में चर्चित रीट पेपर लीक प्रकरण में ईडी की एंट्री हो गई है. ईडी की राजस्थान शाखा ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ईडी की एंट्री पर सीएम गहलोत (Gehlot on ED entry in REET recruitment case) ने कहा कि एसओजी बहुत अच्छे से मामले की जांच कर रही है. इस बीच ईडी का जांच शुरू करना यह दिखाता है कि अब बीजेपी चुनावी मोड में आ चुकी है.
ईडी की एंट्री चुनावी मोड
रीट भर्ती मामले में ईडी की एंट्री होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश की दो बड़ी एजेंसी हैं उन सबकी अपनी भूमिका होती है. वह अपनी भूमिका निभाएं. इसमें हम क्या कर सकते हैं. जांच होगी तो सच्चाई सामने आएगी और सच्चाई सामने आनी भी चाहिए. कोई एजेंसी हो हमारे यहां से अच्छा काम कर रही है , पक्ष विपक्ष सब मानते हैं , लेकिन फिर भी जैसा कि उनका फितरत है वह चुनावी मोड में आ चुके हैं . गहलोत ने कहा कि चुनावी मोड में ही समझ लीजिए कि यह सब घटनाएं हो रही है , फिर जांच एजेंसी अपना काम करें , सच्चाई से जो पहुंच सकता है उसे सच्चाई तक पहुंचना चाहिए.
पढ़ें. REET Paper Leak Case: भाजपा पर खाचरियावास का पलटवार, कहा- ईडी, इनकम टैक्स से डराने की कोशिश न करें
निर्दोषों के घरों पर बुलडोजर चल रहा
सीएम गहलोत ने कहा कि पूरे देश के अंदर जो माहौल है उससे दंगे हो रहे हैं. लोगों के घर जल रहे हैं. यह कहां का लोकतंत्र है. गहलोत ने कहा कि किसी का घर सिर्फ इस लिए गिरा दो क्यूंकि उसका नाम दंगों में आ गया. वह दोषी है या नहीं इसकी जांच तक भी इंतजार नहीं किया जा रहा. दंगों में नाम आते है ही उसके घरों पर बुलडोजर चला दिए जा रहे हैं. गहलोत ने कहा कि पहली बार देश में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. इससे समझना चाहिए कि देश किस दिशा में जा रहा है.
पीएम को खंडन करना चाहिए
गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह दंगों जैसी घटनाओं पर सामने आएं और देश मेें शांति बनाए रखनी अपील करें. हम भी लगातार आग्रह कर रहे हैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को सार्वजिनक बयान जारी कर इस तरह की घटना पर लोगों से अपील करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्हें यह भी कहना चाहिए कि इस तरह की घटना कोई भी किसी भी वर्ग का हो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें. Zahida Khan Press Conference: 'सभी धर्म समान, दोनों में तुलना करना ठीक नहीं...बेवजह की है लड़ाई'
गांधी ने अहिंसा से आजादी दिलाई
गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजाद करा दिया. गांधी के देश मे हिंसा का कभी किसी ने समर्थन नहीं किया. उस मुल्क में यह क्या हो रहा है? यह पूरी दुनिया देख रही है. पूरी दुनिया में हमारे मुल्क की आलोचना हो रही है. मौजूदा वक्त में जो हालात देश के हैं उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश की छवि को भी धूमिल किया है.
करौली घटना को जानबूझकर खीच रहे हैं
गहलोत ने कहा कि करौली में जो घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण थी लेकिन अच्छी बात यह थी कि कोई कैजुअल्टी नहीं हुई. एक मरीज गंभीर घायल हुआ है और उससे मिल कर आया हूं. करौली घटना को तो सिर्फ लंबा खींचा जा रहा है ताकि इसे चुनाव का एजेंडा बनाया जाए. प्रदेश बीजेपी के नेताओं को वहां जाना चाहिए जहां पर उनकी बीजेपी की सरकार है. वहां पर दंगों में लोगों की जान चली गई. वहां जाकर देखें कि क्या किसी के महल को तोड़ा गया है? जो भी कुछ तोड़फोड़ हुई है वह गरीब की झोपड़ी भर हुई है. इसलिए बीजेपी करौली मामले में राजनीति करने की बजाय भाजपा शासित राज्यों का दौरा करे, हालात भी समझ में आ जाएंगे और अंतर भी समझ जाएंगे.
चिंतन शिविर: गहलोत ने कहा कि चिंतन शिविर को लेकर यह कहना कि वह राजस्थान में आयोजित होगा यह थोड़ी जल्दबाजी होगी. अभी वर्किंग कमेटी की मीटिंग होनी है. उसमें तय होगा कि उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा, लेकिन अगर राजस्थान में होता है तो अच्छी बात है. हमने भी प्रस्ताव रखा है कि राजस्थान में कांग्रेस का चिंतन शिविर किया जाना चाहिए.