ETV Bharat / city

SPECIAL: राजस्थान में पांव पसार रहा कोरोना, सरकार ने जयपुरिया अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में किया तब्दील

राजस्थान में हर दिन करीब 2000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज देखने को मिल रहे हैं. इसमें सबसे अधिक संक्रमित मामले राजधानी जयपुर से सामने आ रहे हैं. इसके बाद राज्य सरकार ने जयपुरिया अस्पताल को भी डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में तब्दील कर दिया है.

Jaipuria Hospital Latest News,  Jaipuria Hospital transformed into covid-19 Center
जयपुरिया अस्पताल डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में तब्दील
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 10:51 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार ने RUHS अस्पताल के बाद मालवीय नगर स्थित जयपुरिया अस्पताल को भी डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में तब्दील किया है. जयपुर में हर दिन औसतन 400 से अधिक कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के मामले देखने को मिल रहे हैं.

जयपुरिया अस्पताल डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में तब्दील

बता दें, RUHS अस्पताल को सरकार ने सबसे पहले डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में तब्दील किया था, लेकिन बढ़ते संक्रमण के मामलों के बाद मालवीय नगर स्थित जयपुरिया अस्पताल को भी अब डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. अब यहां पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा एक हेल्पलाइन भी अस्पताल में शुरू की गई है. कोविड-19 डेडिकेटेड जयपुरिया अस्पताल में यदि मौजूदा बेड और आईसीयू के बारे में बात की जाए तो फिलहाल अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्था है.

पढ़ें- Special: COVID की जंग में पॉजिटिव से नेगेटिव होने तक की कहानी, कोरोना फाइटर्स की जुबानी

सरकार की ओर से अस्पताल में यह व्यवस्था की गई हैः

Jaipuria Hospital Latest News,  Jaipuria Hospital transformed into covid-19 Center
जयपुरिया अस्पताल में की गई व्यवस्था

चलाया जा रहा हेल्पलाइन सेंटर

कोविड-19 डेडिकेटेड जयपुरिया अस्पताल में एक हेल्पलाइन सेंटर भी चलाया जा रहा है. मरीजों को हेल्पलाइन द्वारा इलाज से जुड़ी जानकारी अस्पताल प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है. अस्पताल प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार अब तक 715 कोरोना मरीजों को अस्पताल के जरिए सहायता उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा प्रत्येक दिन 30 से 40 लोगों के कॉल भी इस हेल्पलाइन नंबर पर आते हैं और कोरोना से जुड़ी जानकारी अस्पताल प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जाती है.

Jaipuria Hospital Latest News,  Jaipuria Hospital transformed into covid-19 Center
जयपुरिया अस्पताल

पढ़ें- Special : नगर निगम के उपायुक्त ने प्लाज्मा डोनेट कर कायम की मिसाल

अलग से तैयार किया गया है सेंटर

जयपुरिया अस्पताल में यह डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर इमरजेंसी में तैयार किया गया है ताकि पूरे अस्पताल में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं हो. कोविड-19 मरीज जब अस्पताल में पहुंचता है तो उसे इमरजेंसी में तैयार किए गए वार्ड और आईसीयू में ही एडमिट किया जाता है.

घर का खाना करा रहे उपलब्ध

फिलहाल, अस्पताल में करीब 70 से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया है. अस्पताल में व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रहे चिकित्सकों का कहना है कि यदि मरीज घर का खाना, खाना चाहते हैं तो परिजनों की ओर से उनको भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. साथ ही सभी तरह की सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के बाद ही परिजन को भी मिलने की इजाजत दी जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार ने RUHS अस्पताल के बाद मालवीय नगर स्थित जयपुरिया अस्पताल को भी डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में तब्दील किया है. जयपुर में हर दिन औसतन 400 से अधिक कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के मामले देखने को मिल रहे हैं.

जयपुरिया अस्पताल डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में तब्दील

बता दें, RUHS अस्पताल को सरकार ने सबसे पहले डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में तब्दील किया था, लेकिन बढ़ते संक्रमण के मामलों के बाद मालवीय नगर स्थित जयपुरिया अस्पताल को भी अब डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. अब यहां पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा एक हेल्पलाइन भी अस्पताल में शुरू की गई है. कोविड-19 डेडिकेटेड जयपुरिया अस्पताल में यदि मौजूदा बेड और आईसीयू के बारे में बात की जाए तो फिलहाल अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्था है.

पढ़ें- Special: COVID की जंग में पॉजिटिव से नेगेटिव होने तक की कहानी, कोरोना फाइटर्स की जुबानी

सरकार की ओर से अस्पताल में यह व्यवस्था की गई हैः

Jaipuria Hospital Latest News,  Jaipuria Hospital transformed into covid-19 Center
जयपुरिया अस्पताल में की गई व्यवस्था

चलाया जा रहा हेल्पलाइन सेंटर

कोविड-19 डेडिकेटेड जयपुरिया अस्पताल में एक हेल्पलाइन सेंटर भी चलाया जा रहा है. मरीजों को हेल्पलाइन द्वारा इलाज से जुड़ी जानकारी अस्पताल प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है. अस्पताल प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार अब तक 715 कोरोना मरीजों को अस्पताल के जरिए सहायता उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा प्रत्येक दिन 30 से 40 लोगों के कॉल भी इस हेल्पलाइन नंबर पर आते हैं और कोरोना से जुड़ी जानकारी अस्पताल प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जाती है.

Jaipuria Hospital Latest News,  Jaipuria Hospital transformed into covid-19 Center
जयपुरिया अस्पताल

पढ़ें- Special : नगर निगम के उपायुक्त ने प्लाज्मा डोनेट कर कायम की मिसाल

अलग से तैयार किया गया है सेंटर

जयपुरिया अस्पताल में यह डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर इमरजेंसी में तैयार किया गया है ताकि पूरे अस्पताल में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं हो. कोविड-19 मरीज जब अस्पताल में पहुंचता है तो उसे इमरजेंसी में तैयार किए गए वार्ड और आईसीयू में ही एडमिट किया जाता है.

घर का खाना करा रहे उपलब्ध

फिलहाल, अस्पताल में करीब 70 से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया है. अस्पताल में व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रहे चिकित्सकों का कहना है कि यदि मरीज घर का खाना, खाना चाहते हैं तो परिजनों की ओर से उनको भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. साथ ही सभी तरह की सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के बाद ही परिजन को भी मिलने की इजाजत दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.