जयपुर. पंचायत समिति चुनाव के बीच प्रदेश में गहलोत सरकार ने 8 आरएएस अफसरों के तबादला सूची जारी कर दी है. क्रमिक विभाग के आदेश के अनुसार जिन अफसरों के तबादले किये है. उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर ज्वॉइन करने को कहा गया है.
![Jaipur latest news, Jaipur Hindi News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9492989_cc.jpg)
क्रामिक विभाग की जारी आदेश में अशोक जैन को प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग अजमेर से उपखंड अधिकारी करेड़ा भीलवाड़ा, प्यारेलाल सोन्थवाल को सहायक निदेशक, लोक सेवा प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग दौसा से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक अधिकारी जीएस और पदेन परियोजना अधिकारी माडा अलवर लाया गया है.
पढ़ेंः सरकार से वार्ता के बाद FPSR ने राजभवन कूच किया स्थगित, शहीद स्मारक पर होगा सांकेतिक धरना
साथ ही नरेंद्र कुमार मीणा को अधिकारी चिखली डूंगरपुर से उपखंड अधिकारी वजीरपुर सवाई माधोपुर, मोहम्मद तारिक को सहायक कलेक्टर मुख्यालय कोटा से उपखंड अधिकारी खानपुर झालावाड़, अनूप सिंह सहायक कलेक्टर मुंडावर अलवर से उपखंड अधिकारी जहाजपुर भीलवाड़ा, मोहन लाल मीणा को उपखंड अधिकारी बौंली सवाई माधोपुर से उपखंड अधिकारी चिकली चित्तौड़गढ़ और एपीओ चल रहे मनीष कुमार जाटव को उपखंड अधिकारी बेगू चित्तौड़गढ़ लगाया गया है.