ETV Bharat / city

गहलोत सरकार ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 10 IAS अधिकारी के हुए ट्रांसफर

गहलोत सरकार ने देर रात प्रशासन में बड़े स्तर पर फेरबदल किया. सरकार ने देर रात एक साथ 10 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए. देखें किन अधिकारियों के ट्रांसफर हुए .

Etv BharatGehlot government transfer 10 IAS officers
Etv BharatGehlot government transfer 10 IAS officers
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 7:11 AM IST

जयपुर: प्रदेश की गहलोत सरकार ने देर रात एक बार फिर प्रशासन में बड़ा फेर बदल किया (Gehlot government transfer 10 IAS officers) है. सरकार ने देर रात 10 आईएएस अफसरों के तबादले किए. इस तबादले में खाटूश्यामजी हादसे के बाद सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी पर भी गाज गिरी है. वहीं रिश्वत के आरोप में एपीओ चल रहे भारतीय डाक सेवा के प्रतीक झाझड़िया को भी ट्रांसफर कर दिया गया है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला: आईएएस अजिताभ शर्मा का अजमेर से जयपुर लाया गया है. आईएएस अजिताभ अब अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जयपुर में सेवाएं देंगे. जबकि आईएएस रोहित गुप्ता को शासन सचिव वित्त विभाग बजट, आईएएस सुधीर कुमार शर्मा को मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर , आईएएस कुमारी रेणु जयपाल को प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जयपुर, आईएएस पुष्पा सैनी को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग पंचायती राज जयपुर, आईएएस पुखराज सेन को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर, आईएएस मुकुल शर्मा को निदेशक सिविल एविएशन जयपुर, आईएएस अमित यादव को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सीकर, आईएएस अतुल प्रकाश को आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर, जबकि घूसखोरी के आरोप में एपीओ चल रहे भारतीय डाक सेवा के अधिकारी आईएएस प्रतीक जाजड़िया को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड जयपुर पद पर तैनात किया गया है.

पढ़ें:राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बदलाव: 7 IAS, 4 IPS और 7 IFS अधिकारियों के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट...

वहीं, सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी पर खाटूश्यामजी मामले में देर से ही सही लेकिन गाज गिर गई है. उनका सीकर जिला कलेक्टर से संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवम् मिशन निदेशक जल जीवन मिशन जयपुर तबादला किया गया है. राजेंद्र सिंह कविया आईएएस आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर को आगामी आदेश तक के लिए एपीओ किया गया है.

जयपुर: प्रदेश की गहलोत सरकार ने देर रात एक बार फिर प्रशासन में बड़ा फेर बदल किया (Gehlot government transfer 10 IAS officers) है. सरकार ने देर रात 10 आईएएस अफसरों के तबादले किए. इस तबादले में खाटूश्यामजी हादसे के बाद सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी पर भी गाज गिरी है. वहीं रिश्वत के आरोप में एपीओ चल रहे भारतीय डाक सेवा के प्रतीक झाझड़िया को भी ट्रांसफर कर दिया गया है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला: आईएएस अजिताभ शर्मा का अजमेर से जयपुर लाया गया है. आईएएस अजिताभ अब अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जयपुर में सेवाएं देंगे. जबकि आईएएस रोहित गुप्ता को शासन सचिव वित्त विभाग बजट, आईएएस सुधीर कुमार शर्मा को मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर , आईएएस कुमारी रेणु जयपाल को प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जयपुर, आईएएस पुष्पा सैनी को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग पंचायती राज जयपुर, आईएएस पुखराज सेन को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर, आईएएस मुकुल शर्मा को निदेशक सिविल एविएशन जयपुर, आईएएस अमित यादव को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सीकर, आईएएस अतुल प्रकाश को आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर, जबकि घूसखोरी के आरोप में एपीओ चल रहे भारतीय डाक सेवा के अधिकारी आईएएस प्रतीक जाजड़िया को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड जयपुर पद पर तैनात किया गया है.

पढ़ें:राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बदलाव: 7 IAS, 4 IPS और 7 IFS अधिकारियों के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट...

वहीं, सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी पर खाटूश्यामजी मामले में देर से ही सही लेकिन गाज गिर गई है. उनका सीकर जिला कलेक्टर से संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवम् मिशन निदेशक जल जीवन मिशन जयपुर तबादला किया गया है. राजेंद्र सिंह कविया आईएएस आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर को आगामी आदेश तक के लिए एपीओ किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.