ETV Bharat / city

लम्पी डिजीज पर जन जागरूकता अभियान, CM गहलोत प्रतिनिधियों से कर रहे संवाद - लम्पी डिजीज संक्रमण

राजस्थान में गोवंश लम्पी डिजीज संक्रमण से खतरे में है. बीमारी से मरने वाले गोवंशों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरकार गंभीर है और इसके तहत ही सीएम गहलोत ने सभी मंत्रियों को जिले के दौरा करने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही सीएम गहलोत वीसी के जरिये वार्ड पंच से लेकर विधायकों तक से सवांद कर रहे हैं.

public awareness campaign on lumpy disease
कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Aug 28, 2022, 12:20 PM IST

जयपुर. गोवंश में लम्पी डिजीज संक्रमण लगातार फैल रहा है. इस बीमारी से गोवंश को बचाने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार जन जागरूकता अभियान (awareness campaign on lumpy disease in Rajasthan) चलाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले में 29 अगस्त से दौरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ सीएम गहलोत आज वीसी के जरिए वार्ड पंच से लेकर सांसद तक से वीसी के जरिए संवाद कर रहे हैं. इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में 4 सितंबर को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ होने वाली राष्ट्रव्यापी रैली की रणनीति पर भी चर्चा हुई.

कैबिनेट में चर्चा: इससे पहले एक प्रेस ब्रीफ में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा था कि पशुओं में महामारी का रूप ले चुके लंपी रोग को लेकर मंत्रियों को जिलों में जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम गहलोत ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वो 29 अगस्त को अपने अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर लंपी रोग को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाएं. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गोवंश को बचाना सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार इसके लिए गंभीर हैं. चिकित्सा पद्धतियों के साथ-साथ घरेलू और प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए भी पशुओं का इलाज किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं.

पढ़ें: लंपी डिजीज की रोकथाम के लिए भीलवाड़ा डेयरी ने खरीदी एक लाख वैक्सीन, लगेगी मुफ्त

30 लाख रजिट्रेशन हुए: प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा को 29 अगस्त को प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक का भी आगाज हो रहा है. जिसमें सभी मंत्रियों विधायकों जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक भागीदारी निभाने के निर्देश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए हैं. ग्रामीण ओलंपिक में 30 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने कहा कि खेल के जरिए हम आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं. ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हर वर्ग, हर उम्र, हर जाति धर्म के लोग खेल खेलेंगे. खेल ही एक ऐसा जरिया है जिससे आपसी मनमुटाव को खत्म कर प्रेमभाव बनाया जा सकता है. कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वो इस खेल में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराएं.

महंगाई रैली पर भी हुई कैबिनेट की बैठक में चर्चा: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मंत्रिपरिषद और कैबिनेट की बैठक में 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी महंगाई विरोधी रैली में को लेकर भी चर्चा हुई है. राजस्थान से 50 हजार लोग दिल्ली जाएंगे. इन पचास हजार लोगों में से जयपुर से ही 5 हज़ार लोगों को दिल्ली ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने खाद्य पदार्थ और जीएसटी लगाकर गरीब के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है. महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. महंगाई विरोधी रैली के जरिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे.

पार्टी के साथ खड़े होने का वक्त: इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने के सवाल पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गुलाम नबी आजाद हो चाहें पार्टी के जो भी लोग हैं जो पार्टी छोड़ रहे हैं, उन्हें कांग्रेस पार्टी ने सब कुछ दिया है ये वक्त पार्टी के साथ खड़े होने का संघर्ष का दौर है जब देश कांग्रेस की तरफ देख रहा है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के हाथ मजबूत करने की बजाए पार्टी छोड़ना नहीं चाहिए.

पढ़ें: लंपी से मरने वाली गायों के आंकड़ों को छुपाने को लेकर मंत्री कटारिया ने दिया ये जवाब

मुख्यमंत्री करेंगे संवाद: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद में निर्णय अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार 28 अगस्त को सुबह 11.30 बजे प्रदेश के पंच-सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला प्रमुख, महापौर, विधायक, मंत्री, सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सरकार के उच्चाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे. इसमें गहलोत राज्य सरकार कीओर से रोग की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों, पशुपालकों कीओर से पशुओं के उपचार के लिए अपनाई जा रही पद्धति और जागरूक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी लेंगे.

जयपुर. गोवंश में लम्पी डिजीज संक्रमण लगातार फैल रहा है. इस बीमारी से गोवंश को बचाने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार जन जागरूकता अभियान (awareness campaign on lumpy disease in Rajasthan) चलाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले में 29 अगस्त से दौरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ सीएम गहलोत आज वीसी के जरिए वार्ड पंच से लेकर सांसद तक से वीसी के जरिए संवाद कर रहे हैं. इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में 4 सितंबर को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ होने वाली राष्ट्रव्यापी रैली की रणनीति पर भी चर्चा हुई.

कैबिनेट में चर्चा: इससे पहले एक प्रेस ब्रीफ में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा था कि पशुओं में महामारी का रूप ले चुके लंपी रोग को लेकर मंत्रियों को जिलों में जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम गहलोत ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वो 29 अगस्त को अपने अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर लंपी रोग को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाएं. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गोवंश को बचाना सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार इसके लिए गंभीर हैं. चिकित्सा पद्धतियों के साथ-साथ घरेलू और प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए भी पशुओं का इलाज किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं.

पढ़ें: लंपी डिजीज की रोकथाम के लिए भीलवाड़ा डेयरी ने खरीदी एक लाख वैक्सीन, लगेगी मुफ्त

30 लाख रजिट्रेशन हुए: प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा को 29 अगस्त को प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक का भी आगाज हो रहा है. जिसमें सभी मंत्रियों विधायकों जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक भागीदारी निभाने के निर्देश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए हैं. ग्रामीण ओलंपिक में 30 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने कहा कि खेल के जरिए हम आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं. ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हर वर्ग, हर उम्र, हर जाति धर्म के लोग खेल खेलेंगे. खेल ही एक ऐसा जरिया है जिससे आपसी मनमुटाव को खत्म कर प्रेमभाव बनाया जा सकता है. कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वो इस खेल में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराएं.

महंगाई रैली पर भी हुई कैबिनेट की बैठक में चर्चा: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मंत्रिपरिषद और कैबिनेट की बैठक में 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी महंगाई विरोधी रैली में को लेकर भी चर्चा हुई है. राजस्थान से 50 हजार लोग दिल्ली जाएंगे. इन पचास हजार लोगों में से जयपुर से ही 5 हज़ार लोगों को दिल्ली ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने खाद्य पदार्थ और जीएसटी लगाकर गरीब के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है. महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. महंगाई विरोधी रैली के जरिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे.

पार्टी के साथ खड़े होने का वक्त: इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने के सवाल पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गुलाम नबी आजाद हो चाहें पार्टी के जो भी लोग हैं जो पार्टी छोड़ रहे हैं, उन्हें कांग्रेस पार्टी ने सब कुछ दिया है ये वक्त पार्टी के साथ खड़े होने का संघर्ष का दौर है जब देश कांग्रेस की तरफ देख रहा है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के हाथ मजबूत करने की बजाए पार्टी छोड़ना नहीं चाहिए.

पढ़ें: लंपी से मरने वाली गायों के आंकड़ों को छुपाने को लेकर मंत्री कटारिया ने दिया ये जवाब

मुख्यमंत्री करेंगे संवाद: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद में निर्णय अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार 28 अगस्त को सुबह 11.30 बजे प्रदेश के पंच-सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला प्रमुख, महापौर, विधायक, मंत्री, सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सरकार के उच्चाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे. इसमें गहलोत राज्य सरकार कीओर से रोग की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों, पशुपालकों कीओर से पशुओं के उपचार के लिए अपनाई जा रही पद्धति और जागरूक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी लेंगे.

Last Updated : Aug 28, 2022, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.