जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश के बाद गृह विभाग ने 25 आरपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. तबादलों (25 RPS Officers Transfer list) की सूची जारी कर दी गई है. इन सभी आरपीएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद कार्य संभालने के आदेश दिए हैं.
इनका हुआ तबादला: गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सुरेश जैफ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली, हिम्मत सिंह (Transfer of 25 RPS officers) का सचिव पुलिस अधीक्षक कामा भरतपुर, हिमांशु शर्मा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, सतनाम सिंह का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गंगानगर, अर्जुन सिंह शेखावत का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ तबादला किया गया है. इसी प्रकार अखिलेश शर्मा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी, प्रकाश चंद का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी, सुरेश खींची का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर ग्रामीण में तबादला किया गया है.
पढ़ें. गहलोत सरकार ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 10 IAS अधिकारी के हुए ट्रांसफर
वहीं भवानी सिंह राठौड़ का पुलिस अधीक्षक टोंक, नितेश आर्य का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण, सिद्धार्थ शर्मा का पुलिस अधीक्षक हिण्डोन, महमूद खा का पुलिस अधीक्षक लिव रेंज कार्यालय जयपुर, पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी का डिप्टी कमांडेंट आठवीं बटालियन आरएसी दिल्ली, राजेश मील का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी विशेष शाखा मुख्यालय जयपुर तबादला किया गया है. इसी प्रकार मनोज चौधरी का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप जयपुर, भोपाल सिंह लखावत का सीआईडी सीबी रेंज कोटा, श्रीमन लाल मीणा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अनुसंधान सेल टोंक, जयपाल सिंह का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी मुख्यालय नई दिल्ली तबादला किया गया है.
साथ ही नरेंद्र चौधरी का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जालोर, राम नारायण लाल शर्मा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अनुसंधान सेल पूर्व जयपुर, हर्ष रतनू का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला सीकर, राम कल्याण मीणा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कोटा शहर, कृष्ण चंद यादव का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल सवाई माधोपुर, राजेश कुमार राजौरा का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर, कैलाश सिंह संदू का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर तबादला किया गया है.