जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर Tweet कर आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए निरंतर मास्क पहनें, उचित दूरी सहित हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करें. जनता का अनुशासन ही आने वाले दिनों में लॉकडाउन के प्रतिबंधों में छूट की दिशा तय करेगा. मतलब साफ है कि अगर आने वाले दिनों में इसी तरह से संक्रमण के आंकड़े कम होते हैं तो प्रदेश में लगे 'वीकेंड कर्फ्यू' सहित अन्य कई जगह छूट का दायरा बढ़ सकता है.
राजस्थान में रविवार को 308 संक्रमितों के आंकड़े सामने आए. यह रात भरी खबर है कि पिछले 10 दिन से लगातार कोरोना संक्रमित के आंकड़ों में तेजी से गिरावट आ रही है. जहां 15 दिन पहले संक्रमण के आंकड़े हजारों में थे. वहीं, अभी आंकड़े 300 के लगभग आ गए हैं. कोरोना संक्रमण के कम होते आंकड़ों के बीच अब सरकार (Gehlot Government) लॉकडाउन के दायरे में भी छूट देने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें : Rajasthan Corona Update : कोरोना संक्रमण के 308 नए मामले, 7 मरीजों की मौत
सूत्रों की मानें तो जल्द ही सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन (New Corona Guideline) जारी की जा सकती है. इनके लिए गृह विभाग के अधिकारी तैयारी कर रहे हैं. नई गाइडलाइन में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के साथ सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट्स को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी जा सकती है. इसके साथ ही दफ्तरों में कर्मचारियों के आने की संख्या का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है. माना यह भी जा रहा है कि बाजार खुलने और बंद करने के समय मे भी बदलाव किया जा सकता है. वीकेंड को छोड़कर दुकानें बंद करने का समय 6:00 से 7:00 तक किया जा सकता है.
सीएम गहलोत ने दिए संकेत...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार शाम को ट्वीट करके इस बात के संकेत दिए कि अगर प्रदेश वासियों ने कोरोना वायरस प्रोटोकॉल की पालना की तो आने वाले दिनों में लॉकडाउन के दायरे में छूट दी जा सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर मास्क पहनने, उचित दूरी रखने सहित सभी हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करना अतिआवश्यक है. जनता का अनुशासन ही आने वाले दिनों में लॉकडाउन के प्रतिबंधों में छूट की दिशा तय करेगा. प्रोटोकॉल की पालना में हमारी लापरवाही जीवन रक्षा और आजीविका दोनों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है. सभी वर्गों और प्रदेशवासियों के सहयोग से ही अब तक कोरोना का बेहतर प्रबंधन कर पाए हैं.'