जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार 17 दिसंबर को अपना एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है. ऐसे में आमजन को स्वास्थय के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार अलग-अलग स्कीम लागू करने जा रही है. इस कार्यक्रम के तहत बीमारियों को लेकर स्वास्थय सेवा और जांच कार्यक्रम सरकार की ओर से चलाए जाएंगे.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में गहलोत सरकार निरोगी राजस्थानी स्कीम लागू करने जा रही है, जहां बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य सेवा और जांच कार्यक्रम सरकार की ओर से चलाए जाएंगे. निरोगी राजस्थान स्कीम के जरिए प्रदेश में गहलोत सरकार आमजन को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम शुरू करेगी, जिसमें कैंसर से जुड़ी बीमारियां प्रमुख है. यही नहीं इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में जिरियाट्रिक विभाग भी खोलने जा रही है, जिसके माध्यम से वृद्ध जनों के लिए फ्री स्वास्थ्य और जांच सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
पढ़ें- सरकार की पहली सालगिरह : गहलोत ने 'निरोगी राजस्थान' स्कीम का किया जिक्र
मामले को लेकर प्रदेश के हेल्थ डायरेक्टर डॉ. के.के. शर्मा ने बताया कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने बताया कि ऐसे में अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इस स्कीम को लागू करने के लिए जुट चुका है. शर्मा ने बताया कि निरोगी राजस्थान स्कीम के जरिए प्रदेश भर में गंभीर बीमारियों की जागरुकता को लेकर कार्यक्रम चलाए जाएंगे ताकि समय रहते गंभीर बीमारियों का इलाज हो सके. यह योजना गहलोत सरकार 17 दिसंबर को आमजन को समर्पित करेगी.