ETV Bharat / city

कैबिनेट बैठक के बाद आज वैक्सीन खरीद के लिए गहलोत सरकार जारी कर सकती है ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया - jaipur news

बुधवार को देर रात हुई कैबिनेट की बैठक के बाद आज यानी गुरुवार को गहलोत सरकार ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया शुरू कर सकती है. जानकारों की मानें तो प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और वैक्सीन की कमी को देखते हुए सरकार इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करना चाह रही है.

global tender in rajasthan
गहलोत सरकार जारी कर सकती है ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया
author img

By

Published : May 13, 2021, 2:10 PM IST

जयपुर. प्रदेश में वैक्सीन की कमी को दूर करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन लगाने को लेकर जहां मंत्रिपरिषद की बैठक में वैक्सीन खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने पर मुहर लगने के बाद आज गहलोत सरकार ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया जारी कर सकती है. ग्लोबल टेंडर को लेकर सरकार में मंथन हो चुका है और माना जा रहा है कि आज शाम तक ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. सूत्रों की मानें तो ग्लोबल टेंडर के जरिए 20 से ज्यादा कंपनियों से वैक्सीनेशन की खरीद की जाएगी.

दो कंपनियों से वैक्सीन खरीद पर सवाल उठा चुके हैं मुख्यमंत्री...

वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा दो कंपनियों से ही वैक्सीन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सवाल खड़े कर चुके हैं. मुख्यमंत्री का कहना था कि केंद्र सरकार दो कंपनियों के बजाए 20 अलग-अलग कंपनियों से वैक्सीन की खरीद करनी चाहिए, जिससे कि वैक्सीनेशन की आपूर्ति सुचारू बनी रहे और किसी प्रकार की कोई रुकावट ना आए. मांग के अनुरूप दो कंपनियों से वैक्सीनेशन की आपूर्ति नहीं हो पा हो पा रही है.

पढ़ें : ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने के लिए नर्सिंग स्टाफ को ढूंढते रहे परिजन, तड़पता रहा मरीज, देखें VIDEO

वैक्सीन की कमी के चलते आज नहीं हो पा रहा वैक्सीनेशन...

वैक्सीनेशन की कमी के चलते आज प्रदेश के अधिकांश शहरों में वैक्सीन का काम रुका हुआ है. प्रदेश में वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति होने के बाद ही अब वैक्सीनेशन का काम हो सकेगा. गौरतलब है कि प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए सरकार को तकरीबन 5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज की आवश्यकता है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी इसे लेकर पूर्व में इस बात को स्वीकार कर चुके हैं.

जयपुर. प्रदेश में वैक्सीन की कमी को दूर करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन लगाने को लेकर जहां मंत्रिपरिषद की बैठक में वैक्सीन खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने पर मुहर लगने के बाद आज गहलोत सरकार ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया जारी कर सकती है. ग्लोबल टेंडर को लेकर सरकार में मंथन हो चुका है और माना जा रहा है कि आज शाम तक ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. सूत्रों की मानें तो ग्लोबल टेंडर के जरिए 20 से ज्यादा कंपनियों से वैक्सीनेशन की खरीद की जाएगी.

दो कंपनियों से वैक्सीन खरीद पर सवाल उठा चुके हैं मुख्यमंत्री...

वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा दो कंपनियों से ही वैक्सीन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सवाल खड़े कर चुके हैं. मुख्यमंत्री का कहना था कि केंद्र सरकार दो कंपनियों के बजाए 20 अलग-अलग कंपनियों से वैक्सीन की खरीद करनी चाहिए, जिससे कि वैक्सीनेशन की आपूर्ति सुचारू बनी रहे और किसी प्रकार की कोई रुकावट ना आए. मांग के अनुरूप दो कंपनियों से वैक्सीनेशन की आपूर्ति नहीं हो पा हो पा रही है.

पढ़ें : ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने के लिए नर्सिंग स्टाफ को ढूंढते रहे परिजन, तड़पता रहा मरीज, देखें VIDEO

वैक्सीन की कमी के चलते आज नहीं हो पा रहा वैक्सीनेशन...

वैक्सीनेशन की कमी के चलते आज प्रदेश के अधिकांश शहरों में वैक्सीन का काम रुका हुआ है. प्रदेश में वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति होने के बाद ही अब वैक्सीनेशन का काम हो सकेगा. गौरतलब है कि प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए सरकार को तकरीबन 5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज की आवश्यकता है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी इसे लेकर पूर्व में इस बात को स्वीकार कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.