जयपुर. प्रदेश में वैक्सीन की कमी को दूर करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन लगाने को लेकर जहां मंत्रिपरिषद की बैठक में वैक्सीन खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने पर मुहर लगने के बाद आज गहलोत सरकार ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया जारी कर सकती है. ग्लोबल टेंडर को लेकर सरकार में मंथन हो चुका है और माना जा रहा है कि आज शाम तक ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. सूत्रों की मानें तो ग्लोबल टेंडर के जरिए 20 से ज्यादा कंपनियों से वैक्सीनेशन की खरीद की जाएगी.
दो कंपनियों से वैक्सीन खरीद पर सवाल उठा चुके हैं मुख्यमंत्री...
वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा दो कंपनियों से ही वैक्सीन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सवाल खड़े कर चुके हैं. मुख्यमंत्री का कहना था कि केंद्र सरकार दो कंपनियों के बजाए 20 अलग-अलग कंपनियों से वैक्सीन की खरीद करनी चाहिए, जिससे कि वैक्सीनेशन की आपूर्ति सुचारू बनी रहे और किसी प्रकार की कोई रुकावट ना आए. मांग के अनुरूप दो कंपनियों से वैक्सीनेशन की आपूर्ति नहीं हो पा हो पा रही है.
पढ़ें : ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने के लिए नर्सिंग स्टाफ को ढूंढते रहे परिजन, तड़पता रहा मरीज, देखें VIDEO
वैक्सीन की कमी के चलते आज नहीं हो पा रहा वैक्सीनेशन...
वैक्सीनेशन की कमी के चलते आज प्रदेश के अधिकांश शहरों में वैक्सीन का काम रुका हुआ है. प्रदेश में वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति होने के बाद ही अब वैक्सीनेशन का काम हो सकेगा. गौरतलब है कि प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए सरकार को तकरीबन 5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज की आवश्यकता है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी इसे लेकर पूर्व में इस बात को स्वीकार कर चुके हैं.