जयपुर. रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जेसीटीएसएल बसों में बालिकाओं महिलाओं के निशुल्क यात्रा के प्रस्ताव को भी (Cm gehlot announcement for Rakshabandhan) मंजूरी दी . इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रोडवेज बसों में रक्षाबंधन पर निःशुल्क यात्रा के प्रस्ताव को मंजूरी (free bus service for girls and women) दे दी थी.
ये की घोषणा: रक्षाबन्धन के पर्व पर महिलाएं जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की ओर से संचालित सभी बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी. सीएम गहलोत के इस निर्णय से बालिकाओं और महिलाओं को रक्षाबन्धन के दिन 11 अगस्त (गुरुवार) को जेसीटीएसएल की समस्त श्रेणी की बसों (एसी, नॉन-एसी) में जयपुर शहर की सीमा में निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी. सीएम अशोक गहलोत ने इससे पूर्व राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में भी रक्षाबन्धन के अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं के लिए निःशुल्क यात्रा के आदेश दिए गए हैं.
पढ़ें. Raksha Bandhan 2022: इस बार मनाएं इको फ्रेंडली राखी, कलाई पर बहन बांधेंगी ये खास राखी
पंजाब सरकार का सीएम गहलोत को आश्वासन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इंदिरा गांधी नहर परियोजना में पंजाब के बूढ़ा नाला से आने वाले गंदे पानी के निस्तारण और इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के साथ सरहिंद फीडर की रिलाइनिंग के संबंध में बात की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें आश्वस्त किया है कि गंदे पानी के निस्तारण का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा और अगली नहरबंदी के दौरान रिलाइनिंग का कार्य पूर्ण करवा दिया जाएगा.
राजस्थान सरकार की ओर से इन्दिरा गांधी फीडर की आरडी 555 (राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर) और बीकानेर कैनाल की आरडी 368 (राजस्थान-पंजाब बॉर्डर) पर रियल टाइम वॉटर क्वालिटी मॉनिटिरिंग सिस्टम स्थापित किया गया है. इससे पानी की गुणवत्ता की रियल टाइम मॉनिटिरिंग हो सकेगी. राजस्थान सरकार की ओर से पिछले 3 साल में नहरबंदी के दौरान इन्दिरा गांधी नहर के करीब 106 किलोमीटर रिलाइनिंग का ऐतिहासिक काम किया जा चुका है. इससे पानी की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार आया है और आखिरी छोर तक पानी पहुंचना सुनिश्चित हुआ है.