जयपुर. उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election 2022) के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. 30 स्टार प्रचारकों की इस सूची में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट को भी स्थान मिला है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है, जबकि पंजाब में भी विधानसभा चुनाव है.
जारी की गई सूची में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, चरणजीत सिंह चन्नी, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, पीएल पूनिया, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम,प्रदीप जैन आदित्य, जफर अली नकवी, के एल शर्मा, हार्दिक पटेल, इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड, सुप्रिया श्रीनाथ, राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, उमा शंकर पांडे और शिव पांडे का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें- UP Election2022: तीसरे चरण के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी