ETV Bharat / city

Special: प्रतिभा के पंखों से नन्ही गौरी की ऊंची उड़ान...दुनिया की यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच है जयपुर की ये बिटिया - Save daughter - teach daughter

बालिका दिवस के मौके पर बेटी बचाओ-बेटी बचाओ के नारों के इतर एक नन्ही बालिका ऐसी है, जिसने यह साबित किया है कि ईश्वर ने प्रतिभा बांटने में कोई फर्क नहीं किया है. बेटियों को मौका मिले तो वे क्या नहीं कर सकती. गौरी माहेश्वरी की तो उम्र ही खिलौनों से खेलने की है. लेकिन अपनी जिद, जुनून और प्रतिभा से वह दुनिया की यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच बन गई है.

यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच,  बालिका दिवस,  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,  आर्मी वेलफेयर फंड,  Youngest calligraphy coach,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Talented girl Gauri Maheshwari,  Gauri's Calligraphy talent,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Jaipur's youngest Calligraphy coach Gauri,  calligraphy coach,  girl's Day  Save daughter teach daughter
नन्ही कोच गौरी माहेश्वरी
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:46 PM IST

जयपुर. शिक्षा जगत का भविष्य भले ही कम्प्यूटर पर स्थानांतरित हो जाये. लेकिन सुंदर लिखावट का महत्व कभी कम नहीं होने वाला. देखने में सुंदर शब्दों की इसी लिखावट को कैलीग्राफी कहा जाता है. जयपुर में 12 साल की गौरी माहेश्वरी कैलीग्राफी कला में 100 से अधिक स्टाइल की जानकार हैं. वह देश-विदेश के स्टूडेंट्स को कैलीग्राफी सिखाने के लिए ऑनलाइन बैच चलाती हैं. कैलीग्राफी की सबसे कम उम्र की कोच होने का गौरव गौरी ने हासिल कर लिया है. बालिका दिवस पर देखिये यह खास रिपोर्ट...

प्रतिभा की धनी है नन्ही कैलीग्राफी कोच गौरी

प्रतिभा वाकई उम्र की मोहताज नहीं होती. सीखने-सिखाने की कोई उम्र भी नहीं होती. गुलाबी नगर जयपुर की नन्ही गौरी माहेश्वरी ने यह सिद्ध करके दिखा दिया है. 12 वर्षीय गौरी को कैलीग्राफी में सबसे छोटी टीचर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. गौरी देश-विदेश के स्टूडेंट्स की क्लास लेती हैं. उनकी क्लास में सब उम्र के स्टूडेंट हैं.

यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच,  बालिका दिवस,  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,  आर्मी वेलफेयर फंड,  Youngest calligraphy coach,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Talented girl Gauri Maheshwari,  Gauri's Calligraphy talent,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Jaipur's youngest Calligraphy coach Gauri,  calligraphy coach,  girl's Day  Save daughter teach daughter
देश-दुनिया के स्टूडेंट को सिखाती है कैलीग्राफी

गौरी को मिले ये अवॉर्ड

कैलीग्राफी में ऐसी निपुणता हासिल करने पर गौरी माहेश्वरी को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने यंगेस्ट ऑनलाइन कैलीग्राफी कोच के ग्रैंडमास्टर अवॉर्ड से नवाजा है. गौरी ने यह मुकाम सिर्फ 12 वर्ष की उम्र में हासिल किया है.

पढ़ें-राष्ट्रीय बालिका दिवस : सृष्टि बनेंगी उत्तराखंड की एक दिन की CM

अब तक 700 को सिखा चुकी हैं कैलीग्राफी

फिलहाल गौरी माहेश्वरी करीब 100 लोगों को ऑनलाइन कैलीग्राफी को कोचिंग दे रही हैं. जिसमें 7 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की उम्र के स्टूडेंट शामिल हैं. अब तक गौरी 700 से अधिक स्टूडेंट्स को कैलीग्राफी सिखा चुकी हैं. गौरी भारत के साथ-साथ यूएसए, कतर, नाजीरिया जैसे देशों के स्टूडेंट्स की भी ऑनलाइन क्लास लेती हैं.

यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच,  बालिका दिवस,  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,  आर्मी वेलफेयर फंड,  Youngest calligraphy coach,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Talented girl Gauri Maheshwari,  Gauri's Calligraphy talent,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Jaipur's youngest Calligraphy coach Gauri,  calligraphy coach,  girl's Day  Save daughter teach daughter
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दिया सम्मान

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से भी सम्मान

गौरी को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भी सम्मानित किया है. गौरी खुद कक्षा 7 की स्टूडेंट हैं और पढ़ने में अव्वल हैं. खुद की क्लास खत्म होने के बाद वे कैलीग्राफी में अपने स्टूडेंट्स की क्लास लेती हैं. वो इतनी शालीनता, धैर्य और मनमोहक तरीके से कैलीग्राफी सिखाने लगी हैं कि देखते ही देखते बच्चे बड़े सहजता से कैलीग्राफी सीख जाते हैं.

यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच,  बालिका दिवस,  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,  आर्मी वेलफेयर फंड,  Youngest calligraphy coach,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Talented girl Gauri Maheshwari,  Gauri's Calligraphy talent,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Jaipur's youngest Calligraphy coach Gauri,  calligraphy coach,  girl's Day  Save daughter teach daughter
कई सम्मान पा चुकी है गौरी

जब शिक्षक ने उम्र देख कैलीग्राफी सिखाने से किया इंकार...

गौरी की माँ मीनाक्षी माहेश्वरी बेटी की इस उपलब्धि से खुश हैं. मीनाक्षी बताती हैं कि गौरी शुरू से ही टेलेंटेड बच्ची है. पढ़ाई में होनहार होने के साथ वह अच्छी वक्ता और कलाकार है. कैलीग्राफी उसकी पसंदीदा कला है. कुछ साल पहले की बातों को याद करते हुए मीनाक्षी बताती हैं कि गौरी का एडमिशन जब फर्स्ट क्लास में कराया तो उन्होंने सर से कहा कि गौरी कैलीग्राफी क्लास अटेंड करना चाहती है. लेकिन सर ने यह कहकर मना कर दिया था कि कैलीग्राफी छठी-सातवीं क्लास के बच्चों के लिए है. इतनी छोटी बच्ची कैलीग्राफी नहीं कर पाएगी. गौरी ने हार नहीं मानी, उसने कैलीग्राफी न केवल सीखी बल्कि अब कच्ची उम्र में दुनिया को कैलीग्राफी सिखा रही है.

पढ़ें- हैदराबाद के मासूम ने करंट में खोए हाथ-पैर...गुलाबी नगरी ने लौटाई मधु की मुस्कान

गौरी की मां मीनाक्षी माहेश्वरी ने बताया कि बचपन से ही गौरी हर काम को पूरी लगन, मेहनत और उत्साह से करती है.

आर्मी वेलफेयर फंड में कैलीग्राफी क्लास की कमाई

लॉकडाउन के दौरान 12 मई को गौरी का जन्मदिन था. उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत की बात कही थी. यह बात गौरी की प्रेरणा का सबब बन गई. अब गौरी कैलीग्राफी क्लास से प्राप्त अपनी आमदनी को आर्मी वेलफेयर फंड में देती हैं.

यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच,  बालिका दिवस,  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,  आर्मी वेलफेयर फंड,  Youngest calligraphy coach,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Talented girl Gauri Maheshwari,  Gauri's Calligraphy talent,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Jaipur's youngest Calligraphy coach Gauri,  calligraphy coach,  girl's Day  Save daughter teach daughter
ईटीवी भारत को कैलीग्राफी पेन से यूं डिजाइन किया गौरी ने

बालिका दिवस के अवसर पर गौरी की यह कहानी पूरे समाज को एक प्रेरणा देती है. सच में बच्चियों को अगर बचाया जाए, पढ़ाया जाए और बढ़ाया जाए, तो वे क्या कुछ नहीं कर सकतीं.

जयपुर. शिक्षा जगत का भविष्य भले ही कम्प्यूटर पर स्थानांतरित हो जाये. लेकिन सुंदर लिखावट का महत्व कभी कम नहीं होने वाला. देखने में सुंदर शब्दों की इसी लिखावट को कैलीग्राफी कहा जाता है. जयपुर में 12 साल की गौरी माहेश्वरी कैलीग्राफी कला में 100 से अधिक स्टाइल की जानकार हैं. वह देश-विदेश के स्टूडेंट्स को कैलीग्राफी सिखाने के लिए ऑनलाइन बैच चलाती हैं. कैलीग्राफी की सबसे कम उम्र की कोच होने का गौरव गौरी ने हासिल कर लिया है. बालिका दिवस पर देखिये यह खास रिपोर्ट...

प्रतिभा की धनी है नन्ही कैलीग्राफी कोच गौरी

प्रतिभा वाकई उम्र की मोहताज नहीं होती. सीखने-सिखाने की कोई उम्र भी नहीं होती. गुलाबी नगर जयपुर की नन्ही गौरी माहेश्वरी ने यह सिद्ध करके दिखा दिया है. 12 वर्षीय गौरी को कैलीग्राफी में सबसे छोटी टीचर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. गौरी देश-विदेश के स्टूडेंट्स की क्लास लेती हैं. उनकी क्लास में सब उम्र के स्टूडेंट हैं.

यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच,  बालिका दिवस,  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,  आर्मी वेलफेयर फंड,  Youngest calligraphy coach,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Talented girl Gauri Maheshwari,  Gauri's Calligraphy talent,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Jaipur's youngest Calligraphy coach Gauri,  calligraphy coach,  girl's Day  Save daughter teach daughter
देश-दुनिया के स्टूडेंट को सिखाती है कैलीग्राफी

गौरी को मिले ये अवॉर्ड

कैलीग्राफी में ऐसी निपुणता हासिल करने पर गौरी माहेश्वरी को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने यंगेस्ट ऑनलाइन कैलीग्राफी कोच के ग्रैंडमास्टर अवॉर्ड से नवाजा है. गौरी ने यह मुकाम सिर्फ 12 वर्ष की उम्र में हासिल किया है.

पढ़ें-राष्ट्रीय बालिका दिवस : सृष्टि बनेंगी उत्तराखंड की एक दिन की CM

अब तक 700 को सिखा चुकी हैं कैलीग्राफी

फिलहाल गौरी माहेश्वरी करीब 100 लोगों को ऑनलाइन कैलीग्राफी को कोचिंग दे रही हैं. जिसमें 7 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की उम्र के स्टूडेंट शामिल हैं. अब तक गौरी 700 से अधिक स्टूडेंट्स को कैलीग्राफी सिखा चुकी हैं. गौरी भारत के साथ-साथ यूएसए, कतर, नाजीरिया जैसे देशों के स्टूडेंट्स की भी ऑनलाइन क्लास लेती हैं.

यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच,  बालिका दिवस,  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,  आर्मी वेलफेयर फंड,  Youngest calligraphy coach,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Talented girl Gauri Maheshwari,  Gauri's Calligraphy talent,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Jaipur's youngest Calligraphy coach Gauri,  calligraphy coach,  girl's Day  Save daughter teach daughter
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दिया सम्मान

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से भी सम्मान

गौरी को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भी सम्मानित किया है. गौरी खुद कक्षा 7 की स्टूडेंट हैं और पढ़ने में अव्वल हैं. खुद की क्लास खत्म होने के बाद वे कैलीग्राफी में अपने स्टूडेंट्स की क्लास लेती हैं. वो इतनी शालीनता, धैर्य और मनमोहक तरीके से कैलीग्राफी सिखाने लगी हैं कि देखते ही देखते बच्चे बड़े सहजता से कैलीग्राफी सीख जाते हैं.

यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच,  बालिका दिवस,  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,  आर्मी वेलफेयर फंड,  Youngest calligraphy coach,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Talented girl Gauri Maheshwari,  Gauri's Calligraphy talent,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Jaipur's youngest Calligraphy coach Gauri,  calligraphy coach,  girl's Day  Save daughter teach daughter
कई सम्मान पा चुकी है गौरी

जब शिक्षक ने उम्र देख कैलीग्राफी सिखाने से किया इंकार...

गौरी की माँ मीनाक्षी माहेश्वरी बेटी की इस उपलब्धि से खुश हैं. मीनाक्षी बताती हैं कि गौरी शुरू से ही टेलेंटेड बच्ची है. पढ़ाई में होनहार होने के साथ वह अच्छी वक्ता और कलाकार है. कैलीग्राफी उसकी पसंदीदा कला है. कुछ साल पहले की बातों को याद करते हुए मीनाक्षी बताती हैं कि गौरी का एडमिशन जब फर्स्ट क्लास में कराया तो उन्होंने सर से कहा कि गौरी कैलीग्राफी क्लास अटेंड करना चाहती है. लेकिन सर ने यह कहकर मना कर दिया था कि कैलीग्राफी छठी-सातवीं क्लास के बच्चों के लिए है. इतनी छोटी बच्ची कैलीग्राफी नहीं कर पाएगी. गौरी ने हार नहीं मानी, उसने कैलीग्राफी न केवल सीखी बल्कि अब कच्ची उम्र में दुनिया को कैलीग्राफी सिखा रही है.

पढ़ें- हैदराबाद के मासूम ने करंट में खोए हाथ-पैर...गुलाबी नगरी ने लौटाई मधु की मुस्कान

गौरी की मां मीनाक्षी माहेश्वरी ने बताया कि बचपन से ही गौरी हर काम को पूरी लगन, मेहनत और उत्साह से करती है.

आर्मी वेलफेयर फंड में कैलीग्राफी क्लास की कमाई

लॉकडाउन के दौरान 12 मई को गौरी का जन्मदिन था. उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत की बात कही थी. यह बात गौरी की प्रेरणा का सबब बन गई. अब गौरी कैलीग्राफी क्लास से प्राप्त अपनी आमदनी को आर्मी वेलफेयर फंड में देती हैं.

यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच,  बालिका दिवस,  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,  आर्मी वेलफेयर फंड,  Youngest calligraphy coach,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Talented girl Gauri Maheshwari,  Gauri's Calligraphy talent,  Calligraphy coach Gauri Maheshwari,  Jaipur's youngest Calligraphy coach Gauri,  calligraphy coach,  girl's Day  Save daughter teach daughter
ईटीवी भारत को कैलीग्राफी पेन से यूं डिजाइन किया गौरी ने

बालिका दिवस के अवसर पर गौरी की यह कहानी पूरे समाज को एक प्रेरणा देती है. सच में बच्चियों को अगर बचाया जाए, पढ़ाया जाए और बढ़ाया जाए, तो वे क्या कुछ नहीं कर सकतीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.