जयपुर. नगर निगम ग्रेटर की सफाई व्यवस्था पटरी पर आने की उम्मीद बंधी है. ग्रेटर के मालवीय नगर जोन को सोमवार को 65 नए हूपर मिले हैं. खास बात ये है कि इन हूपर्स में गीला और सूखा कचरे के अलावा हजार्डस वेस्ट और गाय की रोटी के लिए भी अतिरिक्त बॉक्स लगाए गए हैं. वहीं 3 महीने बाद डोर टू डोर कचरा संग्रहण की नई व्यवस्था के तहत नगर निगम प्रत्येक आवास से उसके क्षेत्रफल के आधार पर यूजर चार्ज की वसूली करेगा. इसमें 50 वर्गमीटर तक 20 रुपए, 50 से 300 वर्गमीटर तक 80 रुपए और 300 वर्गमीटर से अधिक पर 150 रुपए महीना यूजर चार्ज वसूल किया (User charge on garbage collection in Jaipur) जाएगा.
नगर निगम ग्रेटर में सफाई व्यवस्था की नवीन कार्य योजना के तहत ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और आयुक्त महेन्द्र सोनी ने सोमवार को 65 नए हूपर को हरी झंडी दिखाई. ये हूपर मालवीय नगर जोन के 26 वार्डों के लिये कचरा संग्रहण का काम (New hoppers in Jaipur for garbage collection) करेंगे. इसे लेकर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि नई व्यवस्था से शहर की सफाई व्यवस्था को नयी दिशा मिलेगी. नई व्यवस्था के तहत लगाए गए हूपर्स में गाय की रोटी के लिये अलग से बॉक्स बनाया गया है. इसी तरह हर्जाड्स वेस्ट के लिये भी जगह रखी गई है. वहीं गीला और सूखा कचरा भी अलग-अलग रखा जाएगा. वहीं उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने कहा कि हूपर्स की क्षमता को 1200 किलो किया गया है. जिससे कचरा संग्रहण कार्य सुचारू रूप से हो सकेगा. आपको बता दें कि पहले 700 किलो क्षमता वाले हूपर्स कचरा संग्रहण कर रहे थे, जिसकी क्षमता को बढ़ाकर अब 1200 किलो किया गया है.
पढ़ें: सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अब निगम डालेगा आमजन की जेब भार, निगम वसूलेगा यूजर चार्जेज
वहीं आयुक्त महेन्द्र सोनी ने बताया कि मुरलीपुरा जोन के लिए भी टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आगामी दिनों में मुरलीपुरा जोन के लिये भी नई सफाई व्यवस्था के तहत हूपर्स को शुरू किया जायेगा. प्रत्येक वार्ड के लिये अलग-अलग हूपर निर्धारित किये गये हैं. जिन पर वार्ड नम्बर अंकित किया गया है. कार्य योजना के तहत आगामी तीन माह तक फर्म की ओर से घर-घर सर्वे कर प्रत्येक हाउसहोल्ड पर अलग-अलग आरएफआईडी कार्ड लगाया (RFID tag system for garbage collection) जाएगा, जिससे कार्य की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी.
पढ़ें: यूजर चार्ज और यूडी टैक्स वसूलता है निगम तो बंदरों के काटने की घटनाएं कैसे हो रही हैं?
वहीं इस व्यवस्था को 3 महीने में सुचारू करने के साथ नगर निगम प्रत्येक आवास से उसके क्षेत्रफल के आधार पर यूजर चार्ज की वसूली करेगा. इसमें 50 वर्गमीटर तक 50 रुपए, 50 से 300 वर्गमीटर तक 80 रुपए और 300 वर्गमीटर से अधिक पर 150 रुपए महीना यूजर चार्ज वसूल किया जाएगा. ये वसूली फर्म की ओर से की जाएगी, जो सीधे नगर निगम के एस्क्रो अकाउंट में जाएगी. कॉमर्शियल में यूजर चार्ज 5 हजार रुपए महीने तक होगा. आपको बता दें कि फर्म सभी मकानों के बाहर आरएफआईडी कार्ड लगाएगी. इस कार्ड में स्वैप के आधार पर ही पता चल पाएगा कि फर्म ने कचरा उठाया या नहीं. इसी आधार पर फर्म को भुगतान किया जाएगा.
हालांकि जिस कंपनी ने मालवीय नगर निगम में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का ठेका लिया है. वही फर्म जल्द ही मुरलीपुरा जोन में भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण करेगी. आशंका जताई जा रही है कि यदि पेमेंट सही समय पर नहीं हुआ तो फिर कचरा संग्रहण व्यवस्था अटक सकती है. हालांकि इस बार फर्म को किलो की बजाय प्रति हाउस के हिसाब से पैसा दिया जाएगा. एक घर से हर महीने कचरा संग्रहण के 111 रुपए फर्म को दिए जाएंगे.