जयपुर. राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए ग्रेटर नगर निगम की पहल पर सोमवार को निगम के हूपरों से 2 वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुरू किया गया, जिसमें निगम प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां 100 प्रतिशत घरों को कवर करने के साथ-साथ कचरा व्हीकल टू व्हीकल ट्रांसफर किया गया. वहीं हेरिटेज नगर निगम में महापौर मुनेश गुर्जर ने चांदपुर श्मशान घाट में झाड़ू लगाकर श्रमदान किया. इसके साथ ही जनाना अस्पताल से रोटरी क्लब के साथ मिलकर कोरोना अवेयरनेस कार्यक्रम की शुरुआत की.
जयपुर के प्रमुख महिला चिकित्सालय जनाना अस्पताल में सोमवार को हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने कोरोना जागरूकता अभियान का आगाज किया. यहां कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किए जाने वाले उपायों का पोस्टर विमोचन किया गया और उन्हें वितरित किया गया. रोटरी क्लब के साथ मिलकर शुरू किए गए इस अभियान के दौरान क्लब की ओर से लाखों रुपए के उपकरण भी जनाना अस्पताल को डोनेट किए गए.
इस दौरान महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में नो मास्क नो एंट्री अभियान जारी है. इस अभियान के क्रम में ही जनाना अस्पताल में जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. वहीं अस्पताल के बाहर थड़ी-ठेले और अस्थाई अतिक्रमण की वजह से अस्पताल में प्रवेश करने वाली एंबुलेंस को भी परेशानी होती है. इस पर महापौर ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. इससे पहले महापौर ने चांदपोल श्मशान घाट में कांग्रेसी पार्षदों के साथ झाड़ू लगाकर श्रमदान किया. दौरे के दौरान गार्डन शाखा के अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर महापौर ने नाराजगी भी जताई.
पढ़ें- सौर ऊर्जा को बैटरी में परिवर्तित करने पर करें फोकस...राजस्थान को होगा बड़ा फायदा : बीडी कल्ला
उधर, ग्रेटर नगर निगम में महापौर डॉ सौम्या गुर्जर की पहल पर प्रायोगिक तौर पर निगम के संसाधनों से 2 वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुरू किया गया. पहले दिन ये व्यवस्था बेहतर भी रही. जानकारी के मुताबिक वार्ड 86 और 87 में मौजूद 5300 घरों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण किया गया. वहीं लोगों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने की समझाइश भी की गई. इसके साथ ही घरों से इकट्ठा किए गए कचरे को कंपैक्टर में डाला गया और यहां से सीधे ट्रांसफर स्टेशन पर खाली किया गया. जिससे सड़क पर भी कचरा नहीं आया.
वहीं, अब आमजन को गीले, सूखे और घरेलू हानिकारक कचरे को अलग-अलग इकट्ठा करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. हूपरों में जिंगल चलाकर लोगों को कचरा सेग्रीगेशन के बारे में जागरूक किया जाएगा.