जयपुर. राजधानी जयपुर में खाना मांग रही महिला के साथ एंबुलेंस कर्मियों की ओर से किए गए गैंगरेप के मामले में सियासत भड़क गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौर ने इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जनता का प्रदेश सरकार से इकबाल खत्म हो चुका है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस कोरोना काल में हर गरीब को भोजन और सुरक्षा देने की बात कहते हैं, लेकिन ना तो सरकार आम गरीब को भोजन उपलब्ध करा पाई और ना प्रदेश की बहन बेटियों की अस्मत बचा पाई. पूनिया ने कहा कि मौजूदा घटना इस बात की सबूत है और अब जनता का पुलिस प्रशासन के साथ ही सरकार से भी इकबाल खत्म होने लगा है. पूनिया के अनुसार मौजूदा अपराधिक घटनाओं के चलते राजस्थान देश के सर्वाधिक अपराध ग्रस्त राज्यों में शुमार हो गया है.
'घटना शर्मसार करने वाली और सरकार के सख्त लॉकडाउन की पोल खोलने वाली'
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने इस मसले पर ट्वीट कर और एक बयान जारी कर प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. राठौड़ ने 7 महीने की गर्भवती महिला के साथ एंबुलेंस में गैंगरेप की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया. राठौड़ के अनुसार यह घटना राज्य सरकार की ओर से लगाए गए सख्त लॉकडाउन की पोल खोलते हुए पुलिस प्रशासन की कथित मुस्तैदी की हकीकत को बयां कर रही है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण ने बिगाड़ा राज्य वित्तीय बजट, सरकार की खजाना भरने की कवायद तेज... यहां लग सकता है सर चार्ज
राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के कुशासन में लचर कानून व्यवस्था के कारण अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं और विशेष रूप से महिलाओं और मासूम बच्चियों के साथ बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाएं रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. प्रदेश में राज्य सरकार ने कहने को तो सख्त लॉकडाउन लगा रखा है, जिसमें प्रमुख चौराहों और सड़कों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए एंबुलेंस में दो दरिंदों ने गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया, जिससे प्रदेश में सख्त लॉकडाउन और नाकाबंदी की हकीकत स्वतः ही बयां हो रही है.
उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि कोरोना महामारी में कोई भूखा नहीं सोना चाहिए, लेकिन जब भूख से बिलखती एक गर्भवती महिला की ओर से रोटी मांगने पर उसकी अस्मत लूट ली जाए तो इससे बड़ी शर्मनाक बात क्या होगी. महिलाओं-बच्चियों के साथ गैंगरेप, छेड़छाड़, दुष्कर्म की वारदातें प्रदेश काे कलंकित कर रही हैं.