जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में कार में महिला के साथ गैंगरेप (Gang Rape in car) का मामला सामने आया है. महिला को घर छोड़ने के बहाने बदमाशों ने कार में उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने महिला के अश्लील वीडियो बनाए जिसे लेकर वे उसे एक साल से ब्लैकमेल भी कर रहे थे. पीड़ित महिला ने तीन युवकों के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि तीनों आरोपी उसके परिचित थे. जिन्होंने उसे कार से घर छोड़ने के बहाने उसके साथ गैंगरेप किया था. घटना जनवरी 2021 की बताई जा रही है. उन दिनों महिला दौसा से जयपुर अपनी सास के मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर को दिखाने के लिए आई थी. इसके बाद अपनी सास को छोड़कर जयपुर से महिला अकेली ही गांव वापस जाने के लिए निकली थी. रास्ते में उसके तीन परिचित लोग मिले जिन्होंने उसे गांव छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया था.
पढ़ें. राजस्थानः स्कूली छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप...अश्लील फोटो और वीडियो बनाए
पीड़ित महिला की रिपोर्ट के अनुसार तीनों आरोपियों ने कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. यही नहीं आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए थे. अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह उसके साथ कई बार रेप करते रहे. तंग आकर अंत में महिला ने थाने में जाकर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के मुताबिक दौसा निवासी 32 वर्षीय महिला ने तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का नामजद मामला दर्ज करवाया है. महिला के साथ जनवरी 2021 में गैंगरेप किया गया था. उसके बाद आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ रेप कर रहे थे. महिला ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला ने अपने ही गांव में रहने वाले मुकेश, मुनीम गुर्जर और कपिल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला का मेडिकल करवाया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई।