जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में एक महिला को फ्रेंचाइजी खोलने का झांसा देकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया ((Gang Rape in Jaipur) है. पीड़िता ने शुक्रवार देर रात तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार को सौंपी गई है.
एसीपी आलोक कुमार ने बताया कि पीड़िता पिछले 8 साल से ड्राईक्लीन का बिजनेस कर रही है. वर्ष 2018 में उसकी मुलाकात नीरज अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति से हुई, जिसमें पीड़िता को उसका बिजनेस बढ़ाने और कई राज्यों में फ्रेंचाइजी खोलकर मोटा मुनाफा कमाने का ऑफर दिया. नीरज अग्रवाल के ऑफर को पीड़िता ने मान लिया. इसके बाद नीरज ने रायपुर में फ्रेंचाइजी खोलने और 50 लाख रुपए का खर्च आने की बात कही. जिसमें 40 प्रतिशत हिस्सेदारी पीड़िता की और 60 प्रतिशत हिस्सेदारी नीरज अग्रवाल की ओर से करना तय किया गया.
पढ़ें: जयपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप, छात्रा ने खाया जहर...मामला दर्ज
इसके बाद नीरज अग्रवाल ने पीड़िता से 20 लाख रुपए लिए. जिसके बाद नीरज अग्रवाल ने पीड़िता को बिजनेस से संबंधित कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए सिरसी रोड स्थित एक होटल में बुलाया और कुछ अन्य लोगों के आने की बात कहकर पीड़िता को कुछ देर बैठने के लिए कहा और कॉफी मंगवा कर पिलाई. कॉफी पीने के बाद पीड़िता बेसुध हो गई और इस दौरान नीरज अग्रवाल ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. जब पीड़िता ने नीरज अग्रवाल की इस हरकत का विरोध किया तो उसने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी. बदनामी के डर से पीड़िता चुप रही और उसने अपने परिवार के सदस्यों को भी कुछ नहीं बताया.
रायपुर बुलाकर भी किया दुष्कर्म और बनाया वीडियो: इसके बाद फिर आरोपी ने पीड़िता को मिलने के लिए रायपुर बुलाया और पीड़िता ने जब मना किया तो उसके अश्लील वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी. धमकी के चलते पीड़िता रायपुर गई तो वहां भी आरोपी ने एक होटल में ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर से पीड़िता के अश्लील वीडियो और फोटो बना ली. इसके बाद आरोपी हर दो-तीन महीने बाद पीड़िता को ब्लैकमेल कर मिलने के लिए बुलाता और देह शोषण करता.
आरोपी ने फोटो डिलीट करने के बहाने किया सामुहिक दुष्कर्म: आरोपी ने जून 2022 में पीड़िता को उसके फोटो और वीडियो डिलीट करने के बहाने एक होटल में मिलने बुलाया जहां पर आरोपी के दो दोस्त पहले से मौजूद थे. वहां पीड़िता के साथ आरोपी और उसके दोनों दोस्तों ने गैंगरेप किया. इसके बाद फिर अगस्त 2022 में पीड़िता को रायपुर बुलाकर फिर से तीनों आरोपियों ने गैंगरेप किया. आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता अपने रहने की जगह और मोबाइल नंबर भी बदल लिया. लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने उसको ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा और जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और शुक्रवार देर रात नीरज, मयंक और हनी के खिलाफ ब्लैकमेल और सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.