जयपुर. राजधानी के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ मैरिज गार्डन में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला (Gang Rape in Jaipur) सामने आया है. इस संबंध में 15 वर्षीय पीड़िता ने विमलेश और दो अन्य युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 24 जनवरी की रात पीड़िता कुंड रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में एक समारोह में शामिल होने गई थी. जहां पर विमलेश नामक युवक पीड़िता का मुंह दबाकर उसे मैरिज गार्डन के पीछे ले गया. जहां पर पहले से दो अन्य युवक मौजूद थे. उसके बाद तीनों युवकों ने पीड़िता के सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपियों ने वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता को जान से मारने की और बदनाम करने की धमकी दी. इसके बाद तीनों आरोपी पीड़िता को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता ने जैसे तैसे खुद को संभाला और घर पहुंच अपने परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ मंगलवार देर शाम जयसिंहपुरा खोर थाने पहुंच विमलेश और दो अन्य युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और 376-डी के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है. पुलिस मैरिज गार्डन में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल पर भी बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है.
पढ़ें- Jodhpur Crime News : मूक बधिर बालिका के साथ छेड़छाड़ का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
पड़ोसी की हरकतों से परेशान होकर विवाहिता ने खाई नींद की गोलियां: राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में पड़ोसियों की हरकतों से परेशान होकर एक 26 वर्षीय विवाहिता ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला को उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ युवक काफी लंबे समय से परेशान कर रहे थे. जब पीड़िता ने युवकों की हरकतों का विरोध किया तो युवकों ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की. जिससे आहत होकर पीड़िता ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
इसके बाद पीड़िता को उसके परिवार के सदस्य गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पीड़िता का इलाज जारी है. वहीं पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी मकान छोड़कर फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है.