ETV Bharat / city

हाईवे पर जहरखुरानी कर ट्रक से सामान चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

राजधानी की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हाईवे पर ट्रक चालकों के साथ जहरखुरानी कर लाखों रुपए का सामान चुराने वाली एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसके पास से लाखों रुपए का सामान बरामद किया है.

jaipur police, Gang busted, accused arrested
पुलिस ने ट्रक से सामान चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 3:31 PM IST

जयपुर. राजधानी की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हाईवे पर ट्रक चालकों के साथ जहरखुरानी कर लाखों रुपए का सामान चुराने वाली एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लाखों रुपए का सामान बरामद किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े गैंग के सदस्य इतने शातिर हैं कि उन्होंने राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर गोदाम ले रखे हैं और चोरी का सामान उन्हीं गोदामों में छुपाता है. गोदाम में छिपाए हुए चोरी के माल को धीरे-धीरे बाजार में बेच दिया जाता है.

पुलिस ने ट्रक से सामान चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा थाना इलाके से 12 सितंबर को गुजरात नंबर का एक ट्रक गैंग के बदमाशों द्वारा चालक के साथ जहरखुरानी कर चुराया गया. फिर उसमें भरा हुआ माल गोदाम में खाली कर ट्रक को विश्वकर्मा पुलिया के पास खड़ा कार ड्राइवर को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर टेक्निकल टीम की सहायता से आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रमेश कटारिया और राजीव महेश्वरी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- अजय माकन वर्चुअल तरीके से लेंगे कांग्रेस नेताओं से फीडबैक

आरोपी राजीव महेश्वरी ने शहर में अलग-अलग जगह पर गोदाम किराए पर ले रखा है और चोरी का सामान किसी भी गोदाम में खाली कर ट्रक को चालक सहित हाईवे पर कहीं भी शहर के पास खड़ा करके फरार हो जाता है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराया गया तकरीबन 15 लाख रुपए का सामान बरामद किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों में दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.

जयपुर. राजधानी की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हाईवे पर ट्रक चालकों के साथ जहरखुरानी कर लाखों रुपए का सामान चुराने वाली एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लाखों रुपए का सामान बरामद किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े गैंग के सदस्य इतने शातिर हैं कि उन्होंने राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर गोदाम ले रखे हैं और चोरी का सामान उन्हीं गोदामों में छुपाता है. गोदाम में छिपाए हुए चोरी के माल को धीरे-धीरे बाजार में बेच दिया जाता है.

पुलिस ने ट्रक से सामान चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा थाना इलाके से 12 सितंबर को गुजरात नंबर का एक ट्रक गैंग के बदमाशों द्वारा चालक के साथ जहरखुरानी कर चुराया गया. फिर उसमें भरा हुआ माल गोदाम में खाली कर ट्रक को विश्वकर्मा पुलिया के पास खड़ा कार ड्राइवर को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर टेक्निकल टीम की सहायता से आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रमेश कटारिया और राजीव महेश्वरी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- अजय माकन वर्चुअल तरीके से लेंगे कांग्रेस नेताओं से फीडबैक

आरोपी राजीव महेश्वरी ने शहर में अलग-अलग जगह पर गोदाम किराए पर ले रखा है और चोरी का सामान किसी भी गोदाम में खाली कर ट्रक को चालक सहित हाईवे पर कहीं भी शहर के पास खड़ा करके फरार हो जाता है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराया गया तकरीबन 15 लाख रुपए का सामान बरामद किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों में दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.