जयपुर. राजधानी की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हाईवे पर ट्रक चालकों के साथ जहरखुरानी कर लाखों रुपए का सामान चुराने वाली एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लाखों रुपए का सामान बरामद किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े गैंग के सदस्य इतने शातिर हैं कि उन्होंने राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर गोदाम ले रखे हैं और चोरी का सामान उन्हीं गोदामों में छुपाता है. गोदाम में छिपाए हुए चोरी के माल को धीरे-धीरे बाजार में बेच दिया जाता है.
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा थाना इलाके से 12 सितंबर को गुजरात नंबर का एक ट्रक गैंग के बदमाशों द्वारा चालक के साथ जहरखुरानी कर चुराया गया. फिर उसमें भरा हुआ माल गोदाम में खाली कर ट्रक को विश्वकर्मा पुलिया के पास खड़ा कार ड्राइवर को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर टेक्निकल टीम की सहायता से आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रमेश कटारिया और राजीव महेश्वरी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- अजय माकन वर्चुअल तरीके से लेंगे कांग्रेस नेताओं से फीडबैक
आरोपी राजीव महेश्वरी ने शहर में अलग-अलग जगह पर गोदाम किराए पर ले रखा है और चोरी का सामान किसी भी गोदाम में खाली कर ट्रक को चालक सहित हाईवे पर कहीं भी शहर के पास खड़ा करके फरार हो जाता है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराया गया तकरीबन 15 लाख रुपए का सामान बरामद किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों में दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.