जयपुर. आज गणेश जी की प्रतिमा को विधि विधान से घरों में स्थापित किया जाएगा. 9 दिनों तक विधिवत पूजा अर्चना के बाद 10 वें दिन यानि 12 सितंबर को मूर्ति विसर्जन कर दिया जाएगा. पौराणिक कथाओं के मुताबिक गणेश जी का जन्म भादप्रद माह के शुक्ल पक्ष कि चतुर्थी को हुआ था. इस साल यह दिन 2 सितंबर यानि आज पड़ रहा है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन सुबह और दोपहर का समय गणेश पूजन के लिए शुभ माना जाता है. इस साल 2 सितंबर गणेश चतुर्थी की पूजा की अवधि 2 घण्टे 32 मिनट तक रहेगी. गणेश पूजा का शुभ मुहर्त सुबह 11:04 से दोपहर 13:37 तक रहेगा. इसी के साथ आज आप अपने घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने के बाद मूर्ति के सामने दिया जलाए. आप गणेश जी को मोदक का भोग लगा सकते है. कहा जाता है कि भगवान गणेश को मोदक अत्यंत ही प्रिय हैं.
यह भी पढ़ेंः जयपुर सहित कई जिलों में जमकर हुई बारिश, 6 जिलों में भारी बारिश के संकेत
हम आपको बता दें इस बार गणेश चतुर्थी पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं. एक ओर जहां ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थिति से शुक्ल और रवियोग बनेगा, वहीं सिंह राशि में चतुर्ग्रही योग भी बन रहा है. यानि सिंह राशि में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र एक साथ विद्यमान रहेंगे.