जयपुर. जेडीए का पीला पंजा मंगलवार को जोन 13 के क्षेत्राधिकार मोरीजा रोड पर अवैध निर्माणाधीन व्यवसायिक दुकान पर पड़ा. यहां जेडीए ने पहले अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया था.
उसी स्थान पर कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान मौका पाकर व्यवसायिक अवैध दुकान के लिए बनाए जा रहे पिलर, बाउंड्री वॉल और दूसरे अवैध निर्माण को राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई को प्रवर्तन अधिकारी जोन 12, जोन 6, प्राधिकरण में उपलब्ध जाब्ता, लेबर गार्ड के सहयोग से प्रवर्तन दस्ते ने संपादित किया.
पढ़ें: 45 दिन बाद जयपुर 'अनलॉक' : 6 से 11 बजे तक खुलेंगी सभी तरह की दुकानें, इन कार्यों पर रहेगी पाबंदी
गांधी दर्शन संग्रहालय के लिए 100 करोड़ की स्वीकृति
राज्य सरकार की बजट घोषणा में शामिल गांधी दर्शन संग्रहालय और महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज के निर्माण के लिए जेडीए ने 100 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की है. सेंट्रल पार्क में बनने वाले इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने के लिए पूर्व में बिड डॉक्यूमेंट का अनुमोदन किया गया था.