ETV Bharat / city

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- जल संरक्षण को लेकर बढ़ रही है चेतना, सबकी सहभागिता हो सुनिश्चित

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को 5वीं इंडिया वाटर इंपैक्ट समिट में कहा कि जल संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है. जल प्रबंधन को एक आंदोलन बनाना पड़ेगा. उस आंदोलन में सबकी सहभागिता को सुनिश्चित करना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने जयपुर की जाह्नवी की तारीफ की.

India Water Impact Summit,  Gajendra Singh Shekhawat
गजेंद्र सिंह शेखावत
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 3:50 AM IST

जयपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जयपुर की 6 साल की जाह्नवी की तारीफ की. मंगलवार को 5वीं इंडिया वाटर इंपैक्ट समिट में शेखावत ने कहा कि जाह्नवी के विचारों ने जता दिया है कि जल को लेकर जनचेतना बढ़ रही है. जाह्नवी ने जल को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था.

जल संरक्षण को आंदोलन बनाने को कहा शेखावत ने

5 दिवसीय समिट के समापन पर शेखावत ने कहा कि पिछले एक साल में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल के विषय को अपने कंधों पर उठाकर नेतृत्व किया है, निश्चित रूप से चेतना का जागरण हुआ है. अभी कोविड की आपदा के समय अनेक ऐसे उदाहरण सामने आए हैं. दूसरी-तीसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे भी जल पर बात कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि इतनी छोटी बच्ची इस विचार के साथ की नदी के पानी पर केवल हमारा अधिकार नहीं है इसको सोचते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखती है तो निश्चित रूप से यह चेतना सफलता के मार्ग पर लेकर जाएगी.

पढ़ें: 8 साल में 200 लोगों को निगल गई नर्मदा, फिर भी नहीं चेत रहा प्रशासन

उन्होंने कहा कि बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आए. जिनको मैं यू-ट्यूब पर देख रहा था. जयपुर की 6 साल की बच्ची जाह्नवी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि मेरे शहर में जो गंदा पानी नदी में गिरता है. नदी के पानी पर मेरा अधिकार है. मेरे जैसे अनेक शहर के लाखों लोगों का अधिकार है. इस नदी के ईको सिस्टम में रहने वाले एक-एक प्राणी का अधिकार है. उन सबके अधिकारों का हनन आप कर रहे हैं. हमको अपनी सीवर ट्रीटमेंट सिस्टम को ठीक करने की आवश्यकता है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल प्रबंधन को एक आंदोलन बनाना पड़ेगा. उस आंदोलन में सबकी सहभागिता को सुनिश्चित करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी को समझना पड़ेगा. उसी आधार पर काम भी करना पड़ेगा. राज्य सरकारों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस दिशा में काम करने की आवश्यकता है.

जयपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जयपुर की 6 साल की जाह्नवी की तारीफ की. मंगलवार को 5वीं इंडिया वाटर इंपैक्ट समिट में शेखावत ने कहा कि जाह्नवी के विचारों ने जता दिया है कि जल को लेकर जनचेतना बढ़ रही है. जाह्नवी ने जल को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था.

जल संरक्षण को आंदोलन बनाने को कहा शेखावत ने

5 दिवसीय समिट के समापन पर शेखावत ने कहा कि पिछले एक साल में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल के विषय को अपने कंधों पर उठाकर नेतृत्व किया है, निश्चित रूप से चेतना का जागरण हुआ है. अभी कोविड की आपदा के समय अनेक ऐसे उदाहरण सामने आए हैं. दूसरी-तीसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे भी जल पर बात कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि इतनी छोटी बच्ची इस विचार के साथ की नदी के पानी पर केवल हमारा अधिकार नहीं है इसको सोचते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखती है तो निश्चित रूप से यह चेतना सफलता के मार्ग पर लेकर जाएगी.

पढ़ें: 8 साल में 200 लोगों को निगल गई नर्मदा, फिर भी नहीं चेत रहा प्रशासन

उन्होंने कहा कि बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर आए. जिनको मैं यू-ट्यूब पर देख रहा था. जयपुर की 6 साल की बच्ची जाह्नवी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि मेरे शहर में जो गंदा पानी नदी में गिरता है. नदी के पानी पर मेरा अधिकार है. मेरे जैसे अनेक शहर के लाखों लोगों का अधिकार है. इस नदी के ईको सिस्टम में रहने वाले एक-एक प्राणी का अधिकार है. उन सबके अधिकारों का हनन आप कर रहे हैं. हमको अपनी सीवर ट्रीटमेंट सिस्टम को ठीक करने की आवश्यकता है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल प्रबंधन को एक आंदोलन बनाना पड़ेगा. उस आंदोलन में सबकी सहभागिता को सुनिश्चित करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी को समझना पड़ेगा. उसी आधार पर काम भी करना पड़ेगा. राज्य सरकारों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस दिशा में काम करने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.