ETV Bharat / city

दुष्कर्म के भयावह आंकड़े : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का ट्वीट'वार'..2020 में राजस्थान में रेप के 5310 मामले, निकम्मी सरकार अव्वल

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने प्रदेश में दुष्कर्म के मामलों को लेकर गहलोत सरकार पर तंज कसा. शेखावत ने ट्वीट के जरिये कहा कि राजस्थान देश में अव्वल है, निकम्मी सरकार की वजह से. गौरतलब है कि 2020 में राजस्थान में दुषकर्म (rape case in Rajasthan) के रिकॉर्ड 5310 मामले दर्ज हुए हैं.

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 8:15 PM IST

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का ट्वीट
राजस्थान दुष्कर्म गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश सरकार (Gehlot government) पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि पूरे देश में बलात्कार के मामलों में राजस्थान वर्ष 2020 में अव्वल रहा है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Record Bureau) के आंकड़ों की जानकारी ट्वीट के माध्यम से देते हुए शेखावत ने कहा कि राजस्थान देश में अव्वल है, प्रदेश की निकम्मी सरकार की वजह से.

शेखावत ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा कि वर्ष 2020 में पूरे देश में सर्वाधिक रेप के 5310 मामले राजस्थान में दर्ज हुए हैं. शेखावत इससे पहले भी लगातार सरकार को लेकर हमलावर रहे हैं. वे प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले आपराधिक कृत्यों को लेकर मुखर रहते हैं. ट्वीट के माध्यम से प्रदेश सरकार पर हमले भी करते रहते हैं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का ट्वीट
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का ट्वीट

पढ़ें- NCRB Report: दुष्कर्म मामले में राजस्थान देश भर में शर्मसार...2020 में दर्ज हुए 5,310 केस

नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े

एनसीआरबी (NCRB) ने 15 सितंबर को साल 2020 की रिपोर्ट जारी की है. राजस्थान पूरे देश में दुष्कर्म के प्रकरणों में नंबर एक पर आया है. दुष्कर्म के प्रकरणों में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश और तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश शामिल है. राजस्थान में साल 2020 में दुष्कर्म के 5,310 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. हालांकि साल 2019 की तुलना में राजस्थान में दुष्कर्म के प्रकरणों में कमी देखी गई है.

साल 2019 में राजस्थान में दुष्कर्म के 5,997 मामले दर्ज किए गए थे. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में दुष्कर्म के 1,279 प्रकरणों में पीड़िताओं की उम्र 18 साल से कम है. वहीं, दुष्कर्म के 4,031 प्रकरणों में दुष्कर्म पीड़िताओं की उम्र 18 साल से अधिक है. इसके साथ ही एनसीआरबी (NCRB) की रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं कि राजस्थान में घटित हुए दुष्कर्म के 5,046 केसों में आरोपी पीड़ित का परिचित ही है.

जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश सरकार (Gehlot government) पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि पूरे देश में बलात्कार के मामलों में राजस्थान वर्ष 2020 में अव्वल रहा है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Record Bureau) के आंकड़ों की जानकारी ट्वीट के माध्यम से देते हुए शेखावत ने कहा कि राजस्थान देश में अव्वल है, प्रदेश की निकम्मी सरकार की वजह से.

शेखावत ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा कि वर्ष 2020 में पूरे देश में सर्वाधिक रेप के 5310 मामले राजस्थान में दर्ज हुए हैं. शेखावत इससे पहले भी लगातार सरकार को लेकर हमलावर रहे हैं. वे प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले आपराधिक कृत्यों को लेकर मुखर रहते हैं. ट्वीट के माध्यम से प्रदेश सरकार पर हमले भी करते रहते हैं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का ट्वीट
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का ट्वीट

पढ़ें- NCRB Report: दुष्कर्म मामले में राजस्थान देश भर में शर्मसार...2020 में दर्ज हुए 5,310 केस

नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े

एनसीआरबी (NCRB) ने 15 सितंबर को साल 2020 की रिपोर्ट जारी की है. राजस्थान पूरे देश में दुष्कर्म के प्रकरणों में नंबर एक पर आया है. दुष्कर्म के प्रकरणों में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश और तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश शामिल है. राजस्थान में साल 2020 में दुष्कर्म के 5,310 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. हालांकि साल 2019 की तुलना में राजस्थान में दुष्कर्म के प्रकरणों में कमी देखी गई है.

साल 2019 में राजस्थान में दुष्कर्म के 5,997 मामले दर्ज किए गए थे. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में दुष्कर्म के 1,279 प्रकरणों में पीड़िताओं की उम्र 18 साल से कम है. वहीं, दुष्कर्म के 4,031 प्रकरणों में दुष्कर्म पीड़िताओं की उम्र 18 साल से अधिक है. इसके साथ ही एनसीआरबी (NCRB) की रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं कि राजस्थान में घटित हुए दुष्कर्म के 5,046 केसों में आरोपी पीड़ित का परिचित ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.