जयपुर. लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी के चलते राजस्थान में भाजपा और सहयोगी 25 सीट जीत गए और यहां चार सीटों पर चुनाव लड़ रहे मोदी सरकार के मंत्री भी जीत गए. लेकिन मंत्रियों में दो मंत्री ऐसे भी रहे जो साल 2014 में मिली अपनी जीत के आंकड़े को इस बार आगे नहीं बढ़ा पाए, बल्कि उससे पीछे ही रह गए.
हम बात कर रहे हैं जोधपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीकानेर सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की. इस चुनाव में गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव को हराकर 2 लाख 74 हजार 440 मतों से जीत हासिल की. लेकिन उनकी जीत का यहा आंकड़ा साल 2014 के आंकड़े से 1 लाख 35 हजार 611 वोट कम है.
वहीं, बीकानेर सीट से मोदी सरकार में मंत्री रहे अर्जुन राम मेघवाल चुनाव में 264081 मतों से जीते, लेकिन उनकी जीत का यह आंकड़ा साल 2014 में मिली जीत के आंकड़े से 43 हजार 998 कम है. मतलब इन दोनों ही सीटों पर कांग्रेस के वोटर्स का प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में बढ़ा है. हालांकि राजस्थान से ही मोदी सरकार के 2 अन्य मंत्री जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पाली से पीपी चौधरी इस बार के चुनाव में अपनी जीत का आंकड़ा बढ़ाने में सफल रहे.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ साल 2014 में हुए चुनाव में 3 लाख 32 हजार 896 मतों से जीते थे और अब यह आंकड़ा 3 लाख 93 हजार 171 कर लिया गया है. वहीं, पीपी चौधरी साल 2014 में हुए चुनाव में 3 लाख 99 हजार 39 वोटों से जीते थे और इस बार चुनाव में उनकी जीत का आंकड़ा 4 लाख 81 हजार 597 रहा.