ETV Bharat / city

राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान की शुरुआत, राज्यपाल ने भेंट किया 1,01,000 रुपए का चेक - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान का शुक्रवार से विधिवत शुभारंभ हुआ. अभियान के पहले दिन राज्य के प्रथम नागरिक राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभियान के कार्यकर्ताओं को मंदिर निर्माण की शुभकामनाओं के साथ 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि का चेक भेंट किया. महानगर के 7 लाख परिवारों में जाकर 35 लाख व्यक्तियों से संपर्क करेंगे.

Ram temple, Shri Ram temple construction
राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान की शुरुआत
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:58 PM IST

जयपुर. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान का शुक्रवार से विधिवत शुभारंभ हुआ. अभियान के पहले दिन राज्य के प्रथम नागरिक राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभियान के कार्यकर्ताओं को मंदिर निर्माण की शुभकामनाओं के साथ 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि का चेक भेंट किया. महानगर के 7 लाख परिवारों में जाकर 35 लाख व्यक्तियों से संपर्क करेंगे.

Ram temple, Shri Ram temple construction
राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान की शुरुआत

इसके लिए श्रीराम मंदिर निधि सर्मपण अभियान समिति जयपुर ने 30 जनवरी तक चलने वाले प्रथम चरण में जो कि विशेष निधि संग्रह अभियान है, इसके लिए 5-5 सदस्यों की 50 टोलियों बनाई हैं. 31 जनवरी से 15 फरवरी तक रहने वाले दूसरे चरण के लिए 10-10 कार्यकर्ताओं की 3000 टोलियां बनाई हैं. यह रामभक्त परिवारों से घर-घर जाकर संपर्क कर अभियान के लिए निधि संग्रहण करेंगी.

महानगर में 4 सांगांनेर व आमेर में अलग से समिति

महानगर को गालव, मालवीय, मानसरोवर, विद्याघर व सांगानेर और आमेर को अलग जिला मानते हुए संगठन की रचना बनाई गई है, जिससे कि महानगर में प्रत्येक रामभक्त परिवार से संपर्क हो सकेगा.

राजभवन से अभियान की शुरूआत

राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान क्षेत्र संघचालक डाॅ. रमेश अग्रवाल व विहिप केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य दिनेश चन्द्र, एकल अभियान के राष्टृीय अध्यक्ष बजरंग बागड़ा व विहिप के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के नाम 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि का चेक भेंट किया.

10 से 1000 रुपए सहयोग करने वालों को कूपन

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को सहयोग करने के लिए विहिप की अगुवाई में चलाए जा रहे निधि संग्रह अभियान में 10 से 1000 रुपए की राशि का सहयोग करने वालों को कूपन दिए जाएंगे. इससे अधिक राशि देने वालों को 80 जी की छूट वाली न्यास की ओर से जारी रसीद दी जाएगी.

भक्तों ने जताया उत्साह

व्यापारी व समाजसेवी एसके पोद्दार ने परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रहण करने आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डाॅ. शैलेन्द्र, विहिप के प्रांत संगठन मंत्री राजाराम, क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय व ज्योतिकुमार महेशवरी, प्रान्त प्रचार-प्रसार प्रमुख अभिषेक सिंह को 1 करोड़ 1 लाख रुपए राशि का चेक भेंट किया. उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है, जो 492 साल के लंबे संघर्ष के स्वप्न को अपनी आंखों से साकार होते देख रही है. यह मंदिर, महज मंदिर नहीं हमारी सनातन संस्कृति के पुर्नजागरण का केन्द्र बनेगा.

सब कुछ राम ही का है

ज्योति कुमार माहेश्वरी व पत्नि ने 21 लाख का चेक भेंट कर कहा कि हम देने वाले कोई भी नहीं है. सभी कुछ श्रीराम का है, हमें प्रसन्नता है कि मंदिर निर्माण में हमे भी सहयोग करने का अवसर मिला है. रामसेतु निर्माण में गिलहरी की भांति मंदिर निर्माण में हम भी योगदान दे रहे हैं.

बच्चों ने सुनाई राम पर कविता

रामभक्तों में श्रद्धा और उत्साह ही है, जिस कारण निधि संग्रहण के लिए आने वाले कार्यकताओं का घर के द्वार पर तिलक व मोली बांधकर परिवार के सदस्य स्वागत कर रहे हैं. जवाहरात व्यवसायी बजरंग बाहेती ने जब 11 लाख रुपए की राशि का चेक भेंट किया तो पोते व पोती ने श्रीराम चरित्र को अपने शब्दों में कविता में अभिव्यक्त किया. व्यवसायी संजय साबू ने 5 लाख 1 हजार रुपये का चेक भेंट किया.

जयपुर. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान का शुक्रवार से विधिवत शुभारंभ हुआ. अभियान के पहले दिन राज्य के प्रथम नागरिक राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभियान के कार्यकर्ताओं को मंदिर निर्माण की शुभकामनाओं के साथ 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि का चेक भेंट किया. महानगर के 7 लाख परिवारों में जाकर 35 लाख व्यक्तियों से संपर्क करेंगे.

Ram temple, Shri Ram temple construction
राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान की शुरुआत

इसके लिए श्रीराम मंदिर निधि सर्मपण अभियान समिति जयपुर ने 30 जनवरी तक चलने वाले प्रथम चरण में जो कि विशेष निधि संग्रह अभियान है, इसके लिए 5-5 सदस्यों की 50 टोलियों बनाई हैं. 31 जनवरी से 15 फरवरी तक रहने वाले दूसरे चरण के लिए 10-10 कार्यकर्ताओं की 3000 टोलियां बनाई हैं. यह रामभक्त परिवारों से घर-घर जाकर संपर्क कर अभियान के लिए निधि संग्रहण करेंगी.

महानगर में 4 सांगांनेर व आमेर में अलग से समिति

महानगर को गालव, मालवीय, मानसरोवर, विद्याघर व सांगानेर और आमेर को अलग जिला मानते हुए संगठन की रचना बनाई गई है, जिससे कि महानगर में प्रत्येक रामभक्त परिवार से संपर्क हो सकेगा.

राजभवन से अभियान की शुरूआत

राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान क्षेत्र संघचालक डाॅ. रमेश अग्रवाल व विहिप केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य दिनेश चन्द्र, एकल अभियान के राष्टृीय अध्यक्ष बजरंग बागड़ा व विहिप के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के नाम 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि का चेक भेंट किया.

10 से 1000 रुपए सहयोग करने वालों को कूपन

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को सहयोग करने के लिए विहिप की अगुवाई में चलाए जा रहे निधि संग्रह अभियान में 10 से 1000 रुपए की राशि का सहयोग करने वालों को कूपन दिए जाएंगे. इससे अधिक राशि देने वालों को 80 जी की छूट वाली न्यास की ओर से जारी रसीद दी जाएगी.

भक्तों ने जताया उत्साह

व्यापारी व समाजसेवी एसके पोद्दार ने परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रहण करने आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डाॅ. शैलेन्द्र, विहिप के प्रांत संगठन मंत्री राजाराम, क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय व ज्योतिकुमार महेशवरी, प्रान्त प्रचार-प्रसार प्रमुख अभिषेक सिंह को 1 करोड़ 1 लाख रुपए राशि का चेक भेंट किया. उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है, जो 492 साल के लंबे संघर्ष के स्वप्न को अपनी आंखों से साकार होते देख रही है. यह मंदिर, महज मंदिर नहीं हमारी सनातन संस्कृति के पुर्नजागरण का केन्द्र बनेगा.

सब कुछ राम ही का है

ज्योति कुमार माहेश्वरी व पत्नि ने 21 लाख का चेक भेंट कर कहा कि हम देने वाले कोई भी नहीं है. सभी कुछ श्रीराम का है, हमें प्रसन्नता है कि मंदिर निर्माण में हमे भी सहयोग करने का अवसर मिला है. रामसेतु निर्माण में गिलहरी की भांति मंदिर निर्माण में हम भी योगदान दे रहे हैं.

बच्चों ने सुनाई राम पर कविता

रामभक्तों में श्रद्धा और उत्साह ही है, जिस कारण निधि संग्रहण के लिए आने वाले कार्यकताओं का घर के द्वार पर तिलक व मोली बांधकर परिवार के सदस्य स्वागत कर रहे हैं. जवाहरात व्यवसायी बजरंग बाहेती ने जब 11 लाख रुपए की राशि का चेक भेंट किया तो पोते व पोती ने श्रीराम चरित्र को अपने शब्दों में कविता में अभिव्यक्त किया. व्यवसायी संजय साबू ने 5 लाख 1 हजार रुपये का चेक भेंट किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.