ETV Bharat / city

1 अगस्त 2021 : बदल जाएंगे ये नियम, महंगी हो रहे हैं ये काम

अगस्त की पहली ही तारीख (1st August 2021) पर बहुत कुछ है जो बदल जाएगा. आपके जीवन से जुड़े ऐसे कई नियम बदल जाएंगे जिसका असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा. खासतौर पर ICICI बैंक और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कई नियम बदलेंगे और महंगाई का तड़का भी लगने वाला है. आइए जानते हैं 1 अगस्त से किन नियमों में बदलाव आने वाला है.

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 1:07 PM IST

from 1st august 2021 cash withdrawal and ATM transaction rules to be change
from 1st august 2021 cash withdrawal and ATM transaction rules to be change

जयपुर : आगामी माह की पहली तारीख यानी 1 अगस्त से बैंक एटीएम से अगर आप तय सीमा से ज्यादा बार पैसे निकालते हैं तो उसके लिए आपको शुल्क देना होगा. ट्रांजैक्शन फेल होने पर भी बैंक चार्ज वसूलेगा. वहीं आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को 1 अगस्त से 25 पन्नों की चेक बुक तो फ्री मिलेगी लेकिन इसके बाद प्रति 10 पेज 20 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

नई गाइडलाइन के मुताबिक अब 1 अगस्त से एक माह में केवल 4 बार ही ट्रांजैक्शन फ्री है, ज्यादा ट्रांजेक्शन पर 150 रुपए चार्ज लगेगा. होम ब्रांच में एक लाख रुपए नगद का ही ट्रांजैक्शन अनुमत रहेगा. इससे ज्यादा कैश निकालने पर आपको प्रति हजार रुपए पर 5 रुपए का शुल्क देना होगा. नॉन होम ब्रांच पर केवल 25 हजार का ट्रांजेक्शन ही फ्री होगा. यहां भी अतिरिक्त ट्रांजेक्शन प्रति पांच हजार पर 5 रुपए शुल्क देना होगा.

पढ़ें: Digital Currency : थोक व खुदरा क्षेत्रों में डिजिटल करेंसी लाने की तैयारी में आरबीआई

अब 1 अगस्त से बैंक हॉलिडे होने पर भी आपकी सैलरी, पेंशन, डिविडेंड और इंटरेस्ट का पेमेंट नहीं रुकेगा. NACH ( बल्क पेमेंट सिस्टम) लागू होने से अब किसी भी डिविडेंड, सैलरी, पेंशन और ईएमआई, बिल पेमेंट के लिए वीकेंड के दिन निराश नहीं होना पड़ेगा. इस सिस्टम से बैंक 7 दिन 24 घंटे सैलरी ट्रांसफर की सुविधा देंगे.

वहीं गैस सिलेंडर की नई कीमतें भी अगस्त की पहली तारीख को लागू होंगी. हार माह गैस सिलेंडर की कीमतों को रिव्यू किया जाता है. यह कम या ज्यादा हो सकती हैं, जोकि कंपनियों पर निर्भर करता है.

जयपुर : आगामी माह की पहली तारीख यानी 1 अगस्त से बैंक एटीएम से अगर आप तय सीमा से ज्यादा बार पैसे निकालते हैं तो उसके लिए आपको शुल्क देना होगा. ट्रांजैक्शन फेल होने पर भी बैंक चार्ज वसूलेगा. वहीं आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को 1 अगस्त से 25 पन्नों की चेक बुक तो फ्री मिलेगी लेकिन इसके बाद प्रति 10 पेज 20 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

नई गाइडलाइन के मुताबिक अब 1 अगस्त से एक माह में केवल 4 बार ही ट्रांजैक्शन फ्री है, ज्यादा ट्रांजेक्शन पर 150 रुपए चार्ज लगेगा. होम ब्रांच में एक लाख रुपए नगद का ही ट्रांजैक्शन अनुमत रहेगा. इससे ज्यादा कैश निकालने पर आपको प्रति हजार रुपए पर 5 रुपए का शुल्क देना होगा. नॉन होम ब्रांच पर केवल 25 हजार का ट्रांजेक्शन ही फ्री होगा. यहां भी अतिरिक्त ट्रांजेक्शन प्रति पांच हजार पर 5 रुपए शुल्क देना होगा.

पढ़ें: Digital Currency : थोक व खुदरा क्षेत्रों में डिजिटल करेंसी लाने की तैयारी में आरबीआई

अब 1 अगस्त से बैंक हॉलिडे होने पर भी आपकी सैलरी, पेंशन, डिविडेंड और इंटरेस्ट का पेमेंट नहीं रुकेगा. NACH ( बल्क पेमेंट सिस्टम) लागू होने से अब किसी भी डिविडेंड, सैलरी, पेंशन और ईएमआई, बिल पेमेंट के लिए वीकेंड के दिन निराश नहीं होना पड़ेगा. इस सिस्टम से बैंक 7 दिन 24 घंटे सैलरी ट्रांसफर की सुविधा देंगे.

वहीं गैस सिलेंडर की नई कीमतें भी अगस्त की पहली तारीख को लागू होंगी. हार माह गैस सिलेंडर की कीमतों को रिव्यू किया जाता है. यह कम या ज्यादा हो सकती हैं, जोकि कंपनियों पर निर्भर करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.