ETV Bharat / city

भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ...स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर होगा उनका अभिनंदन - CM Ashok Gehlot News

भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर 9 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उनका अभिनंदन किया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है.

CM Ashok Gehlot News,  Anniversary of Quit India Movement
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 9:27 PM IST

जयपुर. भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर 9 अगस्त को प्रदेश के सभी 29 स्वतंत्रता सेनानियों का राज्य सरकार की ओर से उनके घर जाकर अभिनंदन किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश को आजाद कराने में इन स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का स्मरण करते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि आज हम इन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम और भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए देश को आजाद कराने में इन सभी ने अमूल्य योगदान दिया. उनके त्याग, समर्पण एवं देश प्रेम के जज्बे के सामने हम सभी नतमस्तक एवं कृतज्ञ हैं. इन्हीं की बदौलत हमारे देश में लोकतंत्र कायम हो सका. गहलोत ने कहा कि युवा पीढ़ी को इनके त्याग एवं समर्पण से प्रेरणा लेनी चाहिए. उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना हम सबका दायित्व है.

पढ़ें- 'पार्टी आती-जाती रहेंगी, नेता आते-जाते रहेंगे...लेकिन यदि लोकतंत्र नहीं बचा तो पूरे देश का क्या होगा'

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 और इन स्वतंत्रता सेनानियों की अधिक उम्र को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित जिलों के जिला मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और उपखण्ड मजिस्ट्रेट घर पर जाकर उनका अभिनंदन करें. सभी वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानियों को गहलोत की ओर से प्रेषित शुभकामना संदेश प्रदान कर और अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका सम्मान किया जाएगा.

  • स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, समर्पण एवं देशप्रेम के जज्बे के सामने हम सभी नतमस्तक एवं कृतज्ञ हैं। इन्हीं की बदौलत हमारे देश में लोकतंत्र कायम हो सका। युवा पीढ़ी को इनके त्याग एवं समर्पण से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना हम सबका दायित्व है।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश...

बता दें कि आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों की काफी लम्बे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार करते हुए विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 9 अगस्त को सम्पूर्ण राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है.

जयपुर. भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर 9 अगस्त को प्रदेश के सभी 29 स्वतंत्रता सेनानियों का राज्य सरकार की ओर से उनके घर जाकर अभिनंदन किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश को आजाद कराने में इन स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का स्मरण करते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि आज हम इन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम और भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए देश को आजाद कराने में इन सभी ने अमूल्य योगदान दिया. उनके त्याग, समर्पण एवं देश प्रेम के जज्बे के सामने हम सभी नतमस्तक एवं कृतज्ञ हैं. इन्हीं की बदौलत हमारे देश में लोकतंत्र कायम हो सका. गहलोत ने कहा कि युवा पीढ़ी को इनके त्याग एवं समर्पण से प्रेरणा लेनी चाहिए. उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना हम सबका दायित्व है.

पढ़ें- 'पार्टी आती-जाती रहेंगी, नेता आते-जाते रहेंगे...लेकिन यदि लोकतंत्र नहीं बचा तो पूरे देश का क्या होगा'

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 और इन स्वतंत्रता सेनानियों की अधिक उम्र को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित जिलों के जिला मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और उपखण्ड मजिस्ट्रेट घर पर जाकर उनका अभिनंदन करें. सभी वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानियों को गहलोत की ओर से प्रेषित शुभकामना संदेश प्रदान कर और अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका सम्मान किया जाएगा.

  • स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, समर्पण एवं देशप्रेम के जज्बे के सामने हम सभी नतमस्तक एवं कृतज्ञ हैं। इन्हीं की बदौलत हमारे देश में लोकतंत्र कायम हो सका। युवा पीढ़ी को इनके त्याग एवं समर्पण से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना हम सबका दायित्व है।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश...

बता दें कि आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों की काफी लम्बे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार करते हुए विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 9 अगस्त को सम्पूर्ण राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.