जयपुर. चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के सहयोग से जयपुर व्यापार महासंघ के तत्वावधान में शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा. शिविर का उद्घाटन जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा करेंगे.
राजकीय चिकित्सालय गोलछा सिनेमा के पास चौडा रास्ता जयपुर पर निःशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा. शिविर रविवार को भी लगाया जाएगा. शिविर का समय सुबह 9 से 5 बजे तक रहेगा. शिविर का उद्घाटन शनिवार 10 अप्रैल को प्रात:10 मुख्य अतिथि जयपुर जिलाधीश अंतर सिंह नेहरा और एडीएम चतुर्थ डॉ अशोक कुमार करेंगे.
कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा शिविर में आए लोगों को अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. शिविर में 45 वर्ष की आयु से अधिक से जयपुर व्यापार महासंघ के सभी सदस्यों व नागरिको को वैक्सीन लगाई जाएगी.
पढ़ें- राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया व महामंत्री सुरेन्द्र बज ने जयपुर के सभी व्यापारियों से जो 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं वैक्सीनेशन अवश्य करवाने की अपील की है. अब वैक्सीनेशन भी कोरोना से बचाव का एक तरीका है. सभी व्यापारी बंधुओं से सोशल डिस्टेंस की सरकारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालना करने का भी अनुरोध किया है.
जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेन्द्र बज ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि नो मास्क नो एंट्री का कड़ाई से पालन करें और अपने आने वाले ग्राहकों के हाथ सेनीटाइज अवश्य करवाएं.