जयपुर. 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश में महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा का तोहफा भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिया गया है. परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि, राज्य सरकार की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क बस यात्रा का तोहफा दिया गया है.
पढ़ेंः Women's Day Special: 'जब तक समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी तब तक महिलाओं के साथ अत्याचार होता रहेगा'
मंत्री ने बताया कि महिला दिवस पर 8 मार्च सोमवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य की सीमा में संचालित साधारण और द्रुतगामी बसों में दी जाएगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि इस निशुल्क यात्रा करने के लिए अग्रिम आरक्षण सुविधा भी प्रदान की गई है. राजस्थान रोडवेज की बसों में यह निशुल्क सुविधा 8 मार्च को रात 12:00 बजे से रात्रि 11:59 बजे तक मिल सकेगी.
मंत्री ने महिलाओं और बालिकाओं से आग्रह किया कि यात्रा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन का ध्यान रखा जाए. इसके लिए 'नो मास्क नो एंट्री' का सख्ती से पालन भी किया जाएगा. इस दौरान बस में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.
वाहनों में बैठक क्षमता के अनुसार यात्रा करने की अनुमति मिल सकेगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान के लिए हमेशा प्रतिबंध भी रहेगी . इसके साथ ही जेसीटीएसएल की ओर से भी शहर में संचालित हो रही सिटी बसों के अंतर्गत भी महिलाओं को निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया गया है.
पढ़ेंः बिहार चुनाव के लिए राजस्थान में प्रवासी बिहारियों को जोड़ रही BJP, पार्टी कार्यालय में हुआ सम्मेलन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान रोडवेज की श्रेष्ठ महिला कर्मियों का होगा सम्मान राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबंधन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान रोडवेज में श्रेष्ठ एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने वाली महिला कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जाएगा.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पहली बार और निष्ठा पूर्वक कार्य करने वाली रोडवेज की महिला कर्मी को मुख्यालय स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने के लिए चयनित महिला कर्मियों को राजस्थान रोडवेज के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा .