ETV Bharat / city

जयपुर: अब इन्हें मिलेगी रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा - प्रतियोगी परीक्षा

राजस्थान रोडवेज की बसों में प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों और प्रदेश के युवा ब्रांड एम्बेसडर्स को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. साथ ही मार्च 2021 में प्रति बस प्रतिदिन जोन में सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाले आठ डिपो को 'जोनल डिपो ऑफ द मंथ' घोषित किया गया है.

jaipur news, Free travel facility
अब इन्हें मिलेगी रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 5:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान रोडवेज की बसों में प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों और प्रदेश के युवा ब्रांड एम्बेसडर्स को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. रोडवेज की साधारण और द्रुतगामी बसों में राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की अनुपालना में निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी. परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज प्रबन्धन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों एवं प्रदेश के युवा ब्राण्ड एम्बेसडर्स को निःशुल्क यात्रा सुविधा का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया गया था. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा की अनुपालना में सभी प्रतियोगी परिक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों और प्रदेश के युवा ब्राण्ड एम्बेसडर्स को रोडवेज की साधारण और द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अन्दर नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है.

अब इन्हें मिलेगी रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा

यह भी पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 4 लोग गिरफ्तार

इसके अलावा युवा ब्राण्ड एम्बेसडर्स को यात्रा सुविधा आरएफआईडी कार्ड के आधार पर सुविधा दी जाएगी. सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य और केन्द्र सरकार की सभी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा सुविधा परीक्षा के एक दिन पूर्व से लेकर परीक्षा समाप्ति के आगामी दिवस तक निवास से परीक्षा केन्द्र आने-जाने के लिए दी गई है. यात्रा सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र परिचालक या टिकिट काउण्टर, बुकिंग क्लर्क को दिखाकर शून्य राशि का टिकिट बनवाना होगा. यात्रा के दौरान फोटो युक्त आईडी साथ में रखना अनिवार्य है. सीएमडी ने यह भी बताया कि राजस्थान रोडवेज की बस यदि परीक्षार्थी के गांव या शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने और वापिस आने के लिए सीधी बस उपलब्ध नही होने पर एक से अधिक कनेक्टींग बस का उपयोग कर सकते हैं. यात्रा का उद्देश्य परीक्षा के लिए जाना और वहा से वापिस आना होना ही आवश्यक है.

जोनल डिपो ऑफ द मंथ घोषित

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा माह मार्च, 2021 में प्रतिबस प्रतिदिन जोन में सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाले आठ डिपो को ‘जोनल डिपो ऑफ द मंथ ‘घोषित किया गया है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि रोडवेज के राजस्व में वृद्धि करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से माह मार्च, 2021 में प्रतिबस प्रतिदिन जोन में सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाले आठ डिपो नागौर, मत्स्यनगर, बीकानेर, जयपुर, बाडमेर, कोटा, झुन्झूनू एवं उदयपुर को जोनल डिपो ऑफ द मंथ घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि मार्च, 2021 में अजमेर जोन में नागौर डिपो 15539 रुपए, भरतपुर जोन में मत्स्यनगर डिपो 15901 रुपए, बीकानेर जोन में बीकानेर डिपो 15334 रुपए, जयपुर जोन मे जयपुर डिपो 19019 रुपए, जोधपुर जोन में बाडमेर डिपो 14739 रुपए, कोटा जोन मे कोटा डिपो 13635 रुपए, सीकर जोन में झुन्झूनू डिपो 15943 रुपए, उदयपुर जोन में उदयपुर डिपो द्वारा 15575 रुपए प्रतिबस प्रतिदिन सर्वाधिक राजस्व अर्जित किया गया है.

अधिकतम आय अर्जित करने के उद्देश्य से प्रतिबस प्रतिदिन अधिकतम आय प्राप्त करने पर प्रत्येक जोन में एक-एक आगार का चयन कर जोनल डिपो ऑफ द मंथ तथा आगार का सबसे अधिक बार जोनल ऑफ द मंथ चयन होने पर जोनल ऑफ द ईयर घोषित किया जाएगा. इस योजना में डिपो ऑफ द ईयर के मुख्य प्रबन्धक और अन्य प्रबन्धकों तथा मुख्य प्रबन्धक द्वारा नामित 12 कर्मचारियों को रोडवेज स्थापना दिवस एक अक्टूबर के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किए जाएंगे.

जयपुर. राजस्थान रोडवेज की बसों में प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों और प्रदेश के युवा ब्रांड एम्बेसडर्स को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. रोडवेज की साधारण और द्रुतगामी बसों में राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की अनुपालना में निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी. परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज प्रबन्धन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों एवं प्रदेश के युवा ब्राण्ड एम्बेसडर्स को निःशुल्क यात्रा सुविधा का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया गया था. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा की अनुपालना में सभी प्रतियोगी परिक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों और प्रदेश के युवा ब्राण्ड एम्बेसडर्स को रोडवेज की साधारण और द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अन्दर नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है.

अब इन्हें मिलेगी रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा

यह भी पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 4 लोग गिरफ्तार

इसके अलावा युवा ब्राण्ड एम्बेसडर्स को यात्रा सुविधा आरएफआईडी कार्ड के आधार पर सुविधा दी जाएगी. सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य और केन्द्र सरकार की सभी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा सुविधा परीक्षा के एक दिन पूर्व से लेकर परीक्षा समाप्ति के आगामी दिवस तक निवास से परीक्षा केन्द्र आने-जाने के लिए दी गई है. यात्रा सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र परिचालक या टिकिट काउण्टर, बुकिंग क्लर्क को दिखाकर शून्य राशि का टिकिट बनवाना होगा. यात्रा के दौरान फोटो युक्त आईडी साथ में रखना अनिवार्य है. सीएमडी ने यह भी बताया कि राजस्थान रोडवेज की बस यदि परीक्षार्थी के गांव या शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने और वापिस आने के लिए सीधी बस उपलब्ध नही होने पर एक से अधिक कनेक्टींग बस का उपयोग कर सकते हैं. यात्रा का उद्देश्य परीक्षा के लिए जाना और वहा से वापिस आना होना ही आवश्यक है.

जोनल डिपो ऑफ द मंथ घोषित

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा माह मार्च, 2021 में प्रतिबस प्रतिदिन जोन में सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाले आठ डिपो को ‘जोनल डिपो ऑफ द मंथ ‘घोषित किया गया है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि रोडवेज के राजस्व में वृद्धि करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से माह मार्च, 2021 में प्रतिबस प्रतिदिन जोन में सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाले आठ डिपो नागौर, मत्स्यनगर, बीकानेर, जयपुर, बाडमेर, कोटा, झुन्झूनू एवं उदयपुर को जोनल डिपो ऑफ द मंथ घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि मार्च, 2021 में अजमेर जोन में नागौर डिपो 15539 रुपए, भरतपुर जोन में मत्स्यनगर डिपो 15901 रुपए, बीकानेर जोन में बीकानेर डिपो 15334 रुपए, जयपुर जोन मे जयपुर डिपो 19019 रुपए, जोधपुर जोन में बाडमेर डिपो 14739 रुपए, कोटा जोन मे कोटा डिपो 13635 रुपए, सीकर जोन में झुन्झूनू डिपो 15943 रुपए, उदयपुर जोन में उदयपुर डिपो द्वारा 15575 रुपए प्रतिबस प्रतिदिन सर्वाधिक राजस्व अर्जित किया गया है.

अधिकतम आय अर्जित करने के उद्देश्य से प्रतिबस प्रतिदिन अधिकतम आय प्राप्त करने पर प्रत्येक जोन में एक-एक आगार का चयन कर जोनल डिपो ऑफ द मंथ तथा आगार का सबसे अधिक बार जोनल ऑफ द मंथ चयन होने पर जोनल ऑफ द ईयर घोषित किया जाएगा. इस योजना में डिपो ऑफ द ईयर के मुख्य प्रबन्धक और अन्य प्रबन्धकों तथा मुख्य प्रबन्धक द्वारा नामित 12 कर्मचारियों को रोडवेज स्थापना दिवस एक अक्टूबर के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.