जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनिया की ओर से शुरू की गई नवीन पहल मोदी क्लिनिक निःशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर के तहत 28 फरवरी को आमेर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रोजदा में रविवार प्रातः 10 से 2 बजे तक निःशुल्क चिकित्सकीय जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा.
इसमें निःशुल्क दवाएं, महिलाओं को नजर के चश्में और सैनेटरी पैड का वितरण किया जाएगा. शिविर के दौरान डॉ. पूनिया कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. उल्लेखनीय है कि डॉ. पूनिया की ओर से 31 जनवरी 2021 को मोदी क्लिनिक निःशुल्क चिकित्सकीय जांच और परामर्श शिविर की शुरूआत आमेर शहर से की गई थी.
मोदी क्लिनिक निःशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर का अब हर महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के साथ उस दिन आमेर विधानसभा क्षेत्र की किसी न किसी ग्राम पंचायत में आयोजन होगा. इसके अलावा प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे चिकित्सकीय जांच और परामर्श शिविरों का आयोजन करने का डॉ. पूनिया का लक्ष्य है.
पढ़ें- अलवरः सिलीसेढ़ झील में मिला विवाहिता का शव, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
उल्लेखनीय है कि डॉ. पूनिया ने 24 अक्टूबर 2020 को अपने 56वें जन्मदिवस और नवरात्रि पर्व पर महिलाओं और बेटियों के मान-सम्मान, शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, उद्योग सहित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में नौ संकल्प लिए थे. उन्हीं संकल्पों को पूरा करने के प्रति प्रतिबद्ध डॉ. पूनिया ने आमेर से मोदी क्लिनिक निःशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन कर इसकी शुरूआत की है.