जयपुर. राजधानी जयपुर के राजा पार्क स्थित जनता कॉलोनी में साहू युवा महा संगठन की ओर रविवार को गरीब और जरूरतमंद लोगों को नेत्र संबंधी समस्याओं के निराकरण का लाभ देने के लिए नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन किया (Free eye medical camp organized in Jaipur) गया. शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और नि:शुल्क जांच कराई. नेत्र रोगियों को आंखों के उपचार के लिए फ्री दवाई भी दी गईं.
इस नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में लोगों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया. आंखों की जांच के साथ ही चश्मे भी दिए गए. मरीजों की आंखों की जांच करके नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं. जिन मरीजों को ऑपरेशन की जरूरत है उनका नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा. करीब 300 से भी अधिक गरीब और जरूरतमंद लोग नेत्र चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने के लिए पहुंचे.
साहू युवा महासंगठन के संरक्षक विजय साहू ने बताया कि साहू युवा महा संगठन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया है. संगठन का उद्देश्य पिछड़े हुए समाज को आगे लाना है. इसी के तहत नि:शुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है. इसमें सैकड़ों लोगों ने आंखों की जांच करवा करवाई. आंखों के चश्मे भी नि:शुल्क वितरित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आंखों का ऑपरेशन भी नि:शुल्क किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बच्चों को स्कॉलरशिप देने और गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए संगठन की ओर से सहयोग किया जाएगा. सरकारी सेवाओं के बारे में संगठन लोगों का सहयोग करेगा. संगठन के अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सेवा का कार्य है. नेत्र चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को आंखों की रोशनी देने का पुनित कार्य किया जा रहा है. यह हमारे लिए गौरव का विषय है.