जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में ठगों ने दो युवतियों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 6 लाख रुपए हड़प लिए. ठगी के संबंध में कानोता थाने में दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं. ठगी का पहला मामला सोनम कुमारी ने दर्ज करवाया है, जो पेशे से एक नर्स है.
पढ़ें- पोर्टेबल केबिन इंस्टॉल करने का झांसा दे पुलिस मुख्यालय को लगाया 1 करोड़ रुपए का चूना
सोनम ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह राजधानी के एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती है. उसके परिचित भरतरी ने ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में सेकंड ग्रेड नर्सिंग की नौकरी लगाने का झांसा देकर 3.50 लाख रुपए की मांग की. भरतरी ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में काम करता है, जिसने खुद की आला अधिकारियों से जान पहचान होने का हवाला देकर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया.
सोनम की ओर से 3.50 लाख रुपए देने के बावजूद भी काफी समय तक जब भरतरी ने उसकी नौकरी नहीं लगवाई तो सोनम ने उसे उक्त राशि वापस लौटाने के लिए कहा. पहले तो भरतरी राशि जल्द वापस लौटाने का आश्वासन देता रहा और बाद में उसने राशि लौटाने से साफ इनकार कर दिया. इस प्रकार ठगी का शिकार होने के बाद सोनम ने शुक्रवार देर रात को कानोता थाने में भरतरी के खिलाफ सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.
सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दे 2.50 लाख की ठगी
वहीं, ठगी का दूसरा मामला सोनम जांगिड़ ने कानोता थाने में दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि सोनम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है और इसी दौरान उसकी मुलाकात निरंजन व उमेश नामक दो व्यक्तियों से हुई. दोनों ही व्यक्तियों ने सरकार में आला अधिकारियों से अपनी जान पहचान बताकर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया.
इसके बाद सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 2.50 लाख रुपए ठग लिए. जब काफी समय तक सोनम की सरकारी नौकरी नहीं लगी तो सोनम के पिता ने निरंजन व उमेश से उक्त राशि वापस लौटाने के लिए कहा. जिस पर दोनों आरोपियों ने राशि वापस लौटाने से साफ इनकार कर दिया और कानूनी कार्रवाई करने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.