जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट के स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने में साइबर ठगी के दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं. दोनों ही प्रकरणों में पुलिस की जांच जारी है और प्रकरण को सुलझाने के लिए साइबर एक्सपर्ट्स की भी मदद ली जा रही है.
साइबर ठगी का पहला प्रकरण ओएलएक्स पर कार बेचने का झांसा देकर 1.50 लाख रुपए की ठगी का है. जिसमें ठगों ने सस्ती कीमत पर कार बेचने का झांसा देकर पीड़ित से रजिस्ट्रेशन, आरसी ट्रांसफर व अन्य कार्यों की एवज में बैंक खाते में 1.50 लाख रुपए जमा करवा कर ठगी की. ठगी की वारदात के पीछे भरतपुर व अलवर के मेव गिरोह के होने की आशंका जताई जा रही है.
पढ़ेंः रिश्वत प्रकरण में कोटा जिला प्रमुख सुरेन्द्र गुर्जर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
वहीं ठगी का दूसरा प्रकरण ग्रॉसरी फर्म का संचालन करने वाले कैलाश अग्रवाल को ऑनलाइन शॉपिंग में भारी डिस्काउंट दिलाने का झांसा देकर 6.25 लाख रुपए ठगने का है. ठगों ने खुद को हिंदुस्तान युनिलीवर का प्रतिनिधि बताते हुए ऑनलाइन शॉपिंग पर भारी डिस्काउंट दिलाने का झांसा देकर विभिन्न तरीकों से अलग-अलग बैंक खातों में 6.25 लाख रुपए जमा करवाए और फिर सामान देने से मना कर दिया. जमा करवाई गई राशि वापस मांगने पर ठगों ने राशि वापस लौटाने से इनकार कर दिया. फिलहाल ठगी के दोनों ही प्रकरणों में साइबर क्राइम पुलिस की जांच जारी है.