ETV Bharat / city

Jaipur Agricultural Merchant Fraud: वेबसाइट से दिया कीटनाशक बनाने के रॉ मटेरियल का आर्डर, ठगों ने ठग लिए 6 लाख - jaipur agricultural merchant fraud

जयपुर में कृषि उपयोग के लिए कीटनाशक बनाने के लिए रॉ मटेरियल सप्लाई करने के एवज में 6 लाख रुपए की ठगी (fraud of 6 lakhs in Jaipur) हो गई. ठगी के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ठग की तलाश में जुटी.

Fraud with merchant of agricultural use in Jaipu
ठगों ने व्यपारी से ठग लिए 6 लाख
author img

By

Published : May 8, 2022, 1:26 PM IST

जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में कृषि उपयोग के लिए कीटनाशक (Fraud with merchant of agricultural use in Jaipur) बनाने के लिए रॉ मटेरियल सप्लाई करने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर श्याम वाटिका निवासी केशवराज शर्मा ने पुलिस में शिकायत करवाई है. जिसके बाद पुलिस ठग की तलाश में जुट गई.

अधिकारी रामकरण ने बताया कि परिवादी की फर्म एशियन एग्रो इंडस्ट्रीज है जोकि कृषि उपयोग के कीटनाशक निर्मित करती है. इसके निर्माण में काम आने वाले रॉ मटेरियल खरीदने के लिए इंडिया मार्ट की वेबसाईट से इसके सप्लायर सर्च करने पर जायको केमिकल इण्डस्ट्रीज नाम की कंपनी की तरफ से प्रोफाइल पर इन्क्वायरी डाली गई. जिसके बाद शुभम सिंह नामक व्यक्ति का पीड़ित के पास फोन आया. उस व्यक्ति ने स्वयं को कंपनी का सेल्स मैनेजर बताया, साथ ही उनके तरफ से बेचे जाने वाले रसायन की मात्रा, क्वालिटी और मूल्य की जानकारी परिवादी को दी. खरीद को लेकर आपसी सहमती के बाद शुभम सिंह ने माल का डिस्पेच सागर और मध्यप्रदेश के डिपो से करवा दिया.

राशि ट्रांसफर करने के बाद ठगी का पता चला: माल डिस्पैच होने की सूचना मिलने के बाद परिवादी ने शुभम सिंह की ओर से बताए गए फर्म के बैंक खाते में 6 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. बता दे कि राशि ट्रांसफर करने के लिए एसबीआई के ऑनलाइन नेट बैंकिंग में बेनिफिश्यरी जोड़ते समय खाताधारक का नाम और खाता संख्या का वेरिफिकेशन करने का कोई साधन नहीं है, लेकिन राशि ट्रांसफर करने के बाद अकाउंट स्टेटमेंट में खाताधारक का नाम मिस्टर छोट्टन प्रसाद नजर आया.

पढ़ें: ATM Card Fraud Gang: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, 200 से अधिक वारदातें करके ठगे एक करोड़ रुपए

जब इस विषय में परिवादी ने शुभम सिंह से संपर्क किया तो उसने ऐसा होना अप्रत्याशित बताया और व्हाट्सअप पर एक चैक की फोटो भी भेजी. चेक में सभी विवरण वहीं दर्शित थे जो इन्वोइस में अंकित थे. इस पर परिवादी ने बैंक की ब्रांच में जाकर बैंक विवरण की जांच कराई. जांच के दौरान पता चला कि यह खाता संख्या किसी छोट्टन प्रसाद के नाम से ही है. साथ ही बैंक अकाउंट झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के झुरझुरी गाँव की है. जबकि ठग की ओर से व्हाट्सएप पर भेजे गए चैक पर अंकित आईएफएस कोड महाराष्ट्र के ठाणे का था और चैक पर खाताधारक का नाम जियो केमिकल इण्डस्ट्रीज का अंकित था. इस प्रकार से ठगी (fraud of 6 lakhs with agricultural merchant in jaipur) का शिकार होने के बाद पीड़ित ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजैक्शन डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में कृषि उपयोग के लिए कीटनाशक (Fraud with merchant of agricultural use in Jaipur) बनाने के लिए रॉ मटेरियल सप्लाई करने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर श्याम वाटिका निवासी केशवराज शर्मा ने पुलिस में शिकायत करवाई है. जिसके बाद पुलिस ठग की तलाश में जुट गई.

अधिकारी रामकरण ने बताया कि परिवादी की फर्म एशियन एग्रो इंडस्ट्रीज है जोकि कृषि उपयोग के कीटनाशक निर्मित करती है. इसके निर्माण में काम आने वाले रॉ मटेरियल खरीदने के लिए इंडिया मार्ट की वेबसाईट से इसके सप्लायर सर्च करने पर जायको केमिकल इण्डस्ट्रीज नाम की कंपनी की तरफ से प्रोफाइल पर इन्क्वायरी डाली गई. जिसके बाद शुभम सिंह नामक व्यक्ति का पीड़ित के पास फोन आया. उस व्यक्ति ने स्वयं को कंपनी का सेल्स मैनेजर बताया, साथ ही उनके तरफ से बेचे जाने वाले रसायन की मात्रा, क्वालिटी और मूल्य की जानकारी परिवादी को दी. खरीद को लेकर आपसी सहमती के बाद शुभम सिंह ने माल का डिस्पेच सागर और मध्यप्रदेश के डिपो से करवा दिया.

राशि ट्रांसफर करने के बाद ठगी का पता चला: माल डिस्पैच होने की सूचना मिलने के बाद परिवादी ने शुभम सिंह की ओर से बताए गए फर्म के बैंक खाते में 6 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. बता दे कि राशि ट्रांसफर करने के लिए एसबीआई के ऑनलाइन नेट बैंकिंग में बेनिफिश्यरी जोड़ते समय खाताधारक का नाम और खाता संख्या का वेरिफिकेशन करने का कोई साधन नहीं है, लेकिन राशि ट्रांसफर करने के बाद अकाउंट स्टेटमेंट में खाताधारक का नाम मिस्टर छोट्टन प्रसाद नजर आया.

पढ़ें: ATM Card Fraud Gang: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, 200 से अधिक वारदातें करके ठगे एक करोड़ रुपए

जब इस विषय में परिवादी ने शुभम सिंह से संपर्क किया तो उसने ऐसा होना अप्रत्याशित बताया और व्हाट्सअप पर एक चैक की फोटो भी भेजी. चेक में सभी विवरण वहीं दर्शित थे जो इन्वोइस में अंकित थे. इस पर परिवादी ने बैंक की ब्रांच में जाकर बैंक विवरण की जांच कराई. जांच के दौरान पता चला कि यह खाता संख्या किसी छोट्टन प्रसाद के नाम से ही है. साथ ही बैंक अकाउंट झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के झुरझुरी गाँव की है. जबकि ठग की ओर से व्हाट्सएप पर भेजे गए चैक पर अंकित आईएफएस कोड महाराष्ट्र के ठाणे का था और चैक पर खाताधारक का नाम जियो केमिकल इण्डस्ट्रीज का अंकित था. इस प्रकार से ठगी (fraud of 6 lakhs with agricultural merchant in jaipur) का शिकार होने के बाद पीड़ित ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजैक्शन डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.