जयपुर. साइबर ठगों ने इन दिनों पेटीएम केवाईसी के नाम पर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाना शुरू किया है. वर्ष 2020 की शुरुआत के साथ ही साइबर ठगों ने पेटीएम यूजर को एक नई तरीके से अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
राजधानी जयपुर में पिछले 1 सप्ताह में 9 लोगों को पेटीएम केवाईसी के नाम पर ठगी का शिकार बनाते हुए साइबर ठगों ने 7 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. जिसे देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि राजधानी में पिछले कुछ दिनों में पेटीएम केवाईसी के नाम पर ठगी के अनेक प्रकरण सामने आए हैं. जिसे देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें लोगों को पेटीएम केवाईसी एक्सपायर होने या फिर पेंडिंग होने का मैसेज आने पर किसी भी लिंक पर क्लिक ना करने की हिदायत दी गई है.
पढ़ें- जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 205Kg गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
साइबर ठग जिस व्यक्ति को शिकार बनाते हैं उसे पेटीएम केवाईसी पेंडिंग होने या फिर एक्सपायर होने का मैसेज भेजते हैं. इसके बाद लिंक के माध्यम से या फिर कॉल करके व्यक्ति को एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है और फिर उसके मोबाइल को रिमोट मोड पर लेकर उसके खाते से लाखों रुपए ठग लिए जाते हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि पेटीएम की तरफ से कभी भी कोई पहल नहीं की जाती है ना ही किसी तरह का मैसेज या लिंक भेजा जाता है. ऐसे किसी भी मैसेज का ना तो कोई रिप्लाई करें और ना ही लिंक पर क्लिक करें.