जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में दिल्ली में पीडब्ल्यूडी विभाग में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर तीन युवकों से 36.70 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया (Fraud in the name of government job in Jaipur) है. इस संबंध में गोनेर रोड निवासी मनराज मीणा ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी मिठालाल ने बताया कि वर्ष 2020 में परिवादी की मुलाकात प्रॉपर्टी खरीदने के संबंध में रामस्वरूप बैरवा नाम के व्यक्ति से हुई. जिसने परिवादी को बताया कि उसका बेटा विकास राणा और उसका एक अन्य साथी हेमराज राजस्थान में सरकारी नौकरी लगवाने का काम करते हैं. जो पांडे नाम के एक शख्स और दिल्ली में रहने वाले विकास से बात करके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी लगवा सकते हैं.
पढ़ें: झुंझुनू: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर रुपए की ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले दिया यहां नौकरी दिलाने का झांसा: गिरोह के सदस्यों ने सबसे पहले परिवादी को उसकी शैक्षणिक योग्यताओं के आधार पर जयपुर नगर निगम में सेक्शन इंजीनियर के पद पर जॉब दिलाने का झांसा दिया और नौकरी लगाने की एवज में 7 लाख रुपये की डिमांड की व 70 हजार रुपये एडवांस प्राप्त कर लिए. इसके बाद गिरोह के सदस्यों ने कोरोना का बहाना बनाकर कई महीनों तक परिवादी को टाला और बाद में दिल्ली में पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी लगाने का झांसा दिया. साथ ही दिल्ली में पक्की नौकरी लगाने की गारंटी दी और नौकरी नहीं लगाने पर सारी राशि वापस लौटाने की बात कही. जिस पर परिवादी फिर से ठगों के झांसे में आ गया.
पढ़ें: रेलवे में नौकरी के नाम पर 7 लाख की ठगी करने वाला ठग उज्जैन से गिरफ्तार
दिल्ली में कई सीटें अपने हाथ में और लोगों को भी नौकरी दिलाओ : ठगों ने परिवादी को अपने जाल में फंसाने के बाद यह कहा कि दिल्ली में पीडब्ल्यूडी विभाग में कई पदों पर नौकरी लगाना उनके हाथ में है. यदि परिवादी अपने किन्ही जानकारों की नौकरी भी लगवाना चाहता है तो जल्द उनसे भी बात करें और 15 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से जमा करवाएं. जिस पर परिवादी ने अपने दो अन्य साथी राकेश कुमार मीणा और राजेंद्र कुमार मीणा की भी दिल्ली में नौकरी लगवाने की बात करी. जिस पर ठगों ने तीनों युवकों की नौकरी जल्द लगवाने और राशि जमा होते ही जॉइनिंग लेटर देने की बात कही.
पढ़ें: राज्यसभा सदस्य बनाने के नाम पर 70 करोड़ रुपए की डिमांड करने वाले दो शातिर ठग SOG के हत्थे चढ़े
इस पर तीनों युवकों ने कुल 36.70 लाख रुपए अलग-अलग माध्यमों से ठगों के पास जमा करवा दिए. इसके बाद ठगों ने दिसंबर 2021 में तीनों युवकों को जॉइनिंग लेटर थमा दिए और दिल्ली में पीडब्ल्यूडी विभाग में जाकर जॉइनिंग करने के लिए कहा. जब तीनों युवक जनवरी माह में दिल्ली पहुंचे तो ठगों ने उन्हें फोन कर 3 महीने बाद जॉइनिंग करने के लिए कहा. तीनों युवक जब मई माह के पहले सप्ताह में जॉइनिंग लेटर लेकर दिल्ली के पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यालय पहुंचे और ठगों को फोन किया तो सभी के फोन स्विच ऑफ है.
इस पर तीनों युवकों ने जब पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को ठगों द्वारा दिए गए जॉइनिंग लेटर दिखाए, तो वह फर्जी पाए गए. इस प्रकार से ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित युवकों ने जयपुर पहुंचने के बाद शनिवार देर रात मालवीय नगर थाने में 5 लोगों के खिलाफ नामजद ठगी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजैक्शन डिटेल और मोबाइल नंबरों के आधार पर ठगों की तलाश करना शुरू किया है.