जयपुर. गांव की सरकार चुनने के लिए आज यानी 10 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत मतदान किया जा रहा है. मतदान के लिए जितने भी केंद्र बनाए गए हैं, वहां पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. शनिवार को राजधानी के तुंगा और चाकसू क्षेत्र में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत मतदान हो रहा है. पुलिस ने बेहद संवेदनशील और संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर वहां पर क्विक रिस्पांस टीम और इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो को सुरक्षा में तैनात किया है.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि पंचायत चुनाव के चौथे चरण के अंतर्गत होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस द्वारा तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. वैश्विक महामारी कोरोना काल के चलते ना केवल चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने की जिम्मेदारी पुलिस की है, बल्कि मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराना और मतदान केंद्र को बार-बार सैनिटाइज करवाने की जिम्मेदारी भी पुलिस के कंधों पर है.
पढ़ें: राजस्थान का पहला टॉय और स्पोर्ट्स औद्योगिक क्षेत्र शुरू, CM गहलोत ने किया ऑनलाइन उद्घाटन
डीसीपी ने कहा कि इसके लिए भी पुलिस द्वारा अपनी तैयारी पूरी कर ली गई है और मतदान केंद्र पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस मुख्यालय के स्तर पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा भी पंचायत चुनाव के चौथे चरण के दौरान होने वाली मतदान पर पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है.