जयपुर. ब्रिटेन में पाए गए कोविड-19 के नए स्ट्रेन के बाद देशभर में ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर सरकार खास नजर बनाए हुए है. हाल ही में राजस्थान में भी 811 यात्री ब्रिटेन से लौटे हैं. जिनमें से 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में इन यात्रियों के पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.
पढे़ं: NDA से अलग हुए हनुमान बेनीवाल, कृषि कानूनों के विरोध में लिया फैसला
दरअसल केंद्र सरकार की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक राजस्थान में 811 यात्री ब्रिटेन से लौटे हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने सभी यात्रियों को ट्रेस करके उनकी जांच शुरू कर दी. ऐसे में ब्रिटेन से आए 4 यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं. उदयपुर में 2, जालोर में 1 और अजमेर में 1 यात्री पॉजिटिव पाया गए हैं. चिकित्सा विभाग ब्रिटेन से लौटे सभी यात्रियों की गहन स्क्रीनिंग कर रहा है. चारों पॉजिटिव यात्रियों की डिटेल चिकित्सा विभाग खंगालना शुरू कर चुका है.
ब्रिटेन से जितने भी यात्री राजस्थान लौटे हैं, उनके सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेज दिए गए हैं. चिकित्सा विभाग यह कदम नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए कर रहा है. जिससे की समय रहते नए स्ट्रेन के संक्रमण को रोका जा सके. चिकित्सा विभाग ने पॉजिटिव यात्रियों की डिटेल केंद्र सरकार के साथ भी साझा की है.