ETV Bharat / city

Budget Session 2nd Day: सदन में हंगामे के बीच भाजपा के चार विधायक पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित, विधानसभा कल सुबह तक के लिए स्थगित - Jaipur latest news

रीट पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर सदन में जारी हंगामे के बीच भाजपा के चार विधायकों को पूरे बजट सत्र (Bjp four MLA suspended for entire Budget Session) के लिए निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही विधानसभा को शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

भाजपा के चार विधायक निलंबित
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 5:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन हंगामे के कारण (Ruckus on the second day of budget session) चार बार सदन की कार्यवाही स्थगित हो चुकी है. सदन में रीट पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी विधायकों की ओर से जारी हंगामे के बीच गुरुवार को चार विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित (Bjp four MLA suspended for entire Budget Session) कर दिया गया. हंगामे के चलते विधानसभा को भी कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने इस संबंध में प्रस्ताव सदन में रखा. जिसे सभी ने अनुमोदन कर दिया. इसके बाद भाजपा विधायक रामलाल शर्मा, मदन दिलावर, अविनाश गहलोत और चंद्रभान आक्या को पूरे बजट सत्र के लिए किया निलंबित कर दिया गया.

पढ़ें. सदन में रीट पर संग्राम : भाजपा विधायकों का हंगामा, वार-पलटवार के बीच चार बार स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही

राजस्थान विधानसभा में उस वक्त हंगामा हो गया जब कांग्रेस और सीबीआई जांच की मांग कर रहे भाजपा विधायकों के बीच टकराव हो गया. इस टकराव के चलते पहले विधानसभा को आधे घंटे के लिए स्थगित किया गया. आधे घंटे के बाद जब विधानसभा फिर शुरू हुई तो सभापति के तौर पर सदन में बैठे राजेंद्र पारीक ने इन चारों भाजपा विधायकों को इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया.

पढ़ें. अपना वक्तव्य पूरा नहीं पढ़ पाए डोटासरा, बोले- भाजपा के लोग निकम्मे और निकृष्ट...इन्हें जनता से नहीं कोई लेना-देना

धारीवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि एक विधायक को राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए इस तरह से टोकने की घटना आज से पहले कभी नहीं हुई. यह व्यवहार भाजपा विधायकों का निंदनीय है. उन्होंने कहा कि यहां तक की जब बलवान पूनिया बोल रहे थे तो उन्हें भाजपा विधायकों ने घेर लिया और समझाइश करने वाले विधायकों से भी टकराव का प्रयास किया. गाली गलौज भी की. इन्हीं कारणों को आधार बनाते हुए इन चारों विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया. हालांकि अब भी राजस्थान विधानसभा में यह चारों विधायक मौजूद हैं और भाजपा की ओर से जबरदस्त हंगामा किया जा रहा है.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन हंगामे के कारण (Ruckus on the second day of budget session) चार बार सदन की कार्यवाही स्थगित हो चुकी है. सदन में रीट पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी विधायकों की ओर से जारी हंगामे के बीच गुरुवार को चार विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित (Bjp four MLA suspended for entire Budget Session) कर दिया गया. हंगामे के चलते विधानसभा को भी कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने इस संबंध में प्रस्ताव सदन में रखा. जिसे सभी ने अनुमोदन कर दिया. इसके बाद भाजपा विधायक रामलाल शर्मा, मदन दिलावर, अविनाश गहलोत और चंद्रभान आक्या को पूरे बजट सत्र के लिए किया निलंबित कर दिया गया.

पढ़ें. सदन में रीट पर संग्राम : भाजपा विधायकों का हंगामा, वार-पलटवार के बीच चार बार स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही

राजस्थान विधानसभा में उस वक्त हंगामा हो गया जब कांग्रेस और सीबीआई जांच की मांग कर रहे भाजपा विधायकों के बीच टकराव हो गया. इस टकराव के चलते पहले विधानसभा को आधे घंटे के लिए स्थगित किया गया. आधे घंटे के बाद जब विधानसभा फिर शुरू हुई तो सभापति के तौर पर सदन में बैठे राजेंद्र पारीक ने इन चारों भाजपा विधायकों को इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया.

पढ़ें. अपना वक्तव्य पूरा नहीं पढ़ पाए डोटासरा, बोले- भाजपा के लोग निकम्मे और निकृष्ट...इन्हें जनता से नहीं कोई लेना-देना

धारीवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि एक विधायक को राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए इस तरह से टोकने की घटना आज से पहले कभी नहीं हुई. यह व्यवहार भाजपा विधायकों का निंदनीय है. उन्होंने कहा कि यहां तक की जब बलवान पूनिया बोल रहे थे तो उन्हें भाजपा विधायकों ने घेर लिया और समझाइश करने वाले विधायकों से भी टकराव का प्रयास किया. गाली गलौज भी की. इन्हीं कारणों को आधार बनाते हुए इन चारों विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया. हालांकि अब भी राजस्थान विधानसभा में यह चारों विधायक मौजूद हैं और भाजपा की ओर से जबरदस्त हंगामा किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 10, 2022, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.