जयपुर. प्रदेश भर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राजधानी जयपुर के आमेर थाने में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. लगातार मुलजिम कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. आमेर थाने में अब तक चार आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. थाने में आरोपियों के कोरोना पॉजिटिव होने से पुलिसकर्मियों में भी डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना की दस्तक के बाद विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं.
थाने को बार-बार सैनिटाइज किया जा रहा है. आरोपियों को भी थाने में अलग-अलग रखा जा रहा है. लगातार सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग किया जा रहा है. थाने में पुलिस कर्मियों को विशेष सावधानी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं. स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं. थाना स्टाफ को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया गया है.
पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में रिकॉर्ड 17,652 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 6,15,653
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने क्षेत्र में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सख्ती बरतना शुरू कर दी है. दोपहर 12:00 बजे के बाद आने जाने वाले लोगों पर सख्ती से पूछताछ की जा रही है. बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की ओर से जगह-जगह बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी की जा रही है. प्रत्येक वाहन को चेक किया जा रहा है. लोगों के चालान और वाहनों को जब्त किया जा रहा है और अपील की जा रही है कि बेवजह बाहर नहीं घूमें. मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. घर में रहें और सुरक्षित रहें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करें. आमेर थाना इलाके में थाना अधिकारी नाकाबंदी पॉइंट पर चेकिंग कर रहे हैं.
बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई
आमेर थाना अधिकारी शिवनारायण यादव ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. आमेर इलाके में विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. फालतू घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी घर पर जाकर चेक किया जा रहा है. देखा जा रहा है कि मरीज आइसोलेशन और गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं या नहीं. कंटेनमेंट जोन में भी पूरी निगरानी रखी जा रही है. पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर मास्क लगाकर और सैनिटाइजर का उपयोग कर ड्यूटी कर रहे हैं. डिस्टेंस बनाकर कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए कारवाई कर रहे हैं.
पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग में राजस्थान विवि में कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग
थाने में मुलजिम कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विशेष सावधानी बरती जा रही है. एक से अधिक मुलजिम होने पर अलग-अलग बैरक में रखा जा रहा है. प्रत्येक मुलजिम को हवालात में सेनीटाइज किया जाता है. सभी आरोपियों के मास्क लगाकर रखा जाता है. पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जा रहा है. बार-बार थाने को भी सैनिटाइज करवाया जाता है. आरोपी को गिरफ्तार करने के दौरान और पूछताछ करने के दौरान गाइडलाइन की पालना करते हुए निश्चित दूरी बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी कार्रवाई कोरोना प्रोटोकॉल के तहत की जा रही है ताकि कोई भी मुलजिम संक्रमित पाया जाता है, तो अन्य लोग इसकी चपेट में नहीं आए.
उच्च अधिकारियों की ओर से भी थाना स्टाफ को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. समय-समय पर अधिकारी थाना स्टाफ और पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी ले रहे हैं. लोगों से भी अपील की जा रही है कि सावधान रहें और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.