जयपुर. आजादी के बाद से लेकर अब तक हुए विकास पर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को आमजन को बताना चाहिए कि आजादी के बाद से लेकर अब तक हम अन्य मुल्कों के साथ किस तरह से विकास की गति में आगे रहे हैं. गहलोत ने कहा कि इस बात को स्वीकार करने में राजनीतिक पार्टियों को गुरेज नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत (Azadi Ka Amrit Mahotsav) घर-घर तिरंगा तभी सफल होगा, जब हम देश के आमजन को आजादी के बाद के बारे में बता सकें.
जमनालाल बजाज ऑडिटोरियम का शिलान्यास : सीएम गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से वीसी के माध्यम से सीकर में बनने वाले जमनालाल बजाज ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 30 करोड़ की लागत से बनने जा रहा यह ऑडिटोरियम युवा पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणादायक साबित होगा. उन्होंने कहा कि सीकर के काशी का वास गांव में जन्मे जमनालाल का आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा. गहलोत ने कहा कि जमनालाल बजाज ने गांधी जी के जीवन मूल्यों से प्रभावित होकर अपनी पत्नी और बच्चों सहित आश्रम में रहना शुरू कर दिया था, साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन में जेल भी गए. वर्धा में उन्होंने छुआछूत निवारण के लिए लक्ष्मीनारायण मंदिर में हरिजनों का प्रवेश कराया.
शेखावाटी की स्थापत्य कला के अनुरूप निर्मित होगा ऑडिटोरियम : 800 लोगों की क्षमता वाले 3 हैक्टेयर में फैले इस ऑडिटोरियम में स्थानीय स्थापत्य कला के अनुसार (Architecture of Shekhawati in Auditorium) आर्ट गैलेरी, पुस्तकालय, 22 गेस्ट रूम, 2 बैंक्वेट हॉल, मल्टीपर्पज हॉल, कॉन्फ्रेंस रूम एवं ऑफिस का निर्माण होगा. इसमें आधुनिक तकनीक के अनुरूप सभी ऑडियो-वीडियो और लाइव कार्यक्रम की व्यवस्था होगी.
राज्य सरकार युवाओं एवं छात्रों के लिए समर्पित : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं एवं छात्रों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से 15 हजार बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है. राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के माध्यम से 200 बच्चों को विदेश में निशुल्क पढ़ाने की व्यवस्था की गई है. युवाओं के लिए 1 लाख 25 हजार सरकारी नौकरियां सरकार द्वारा दी जा चुकी हैं तथा 1.50 लाख प्रक्रियाधीन हैं. संगठित रूप से पेपरलीक करवाने वाले गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कानून भी बनाया गया है.
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में होंगे विभिन्न कार्यक्रम : गहलोत ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस से सरकार की ओर से पूरे साल कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान से युवा पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा. पिछले 75 सालों में देश ने स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, बिजली, पानी आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व तरक्की की है. देश द्वारा की गई इस तरक्की का एहसास होने पर ही सभी घरों में झंडा फहराने का कार्यक्रम सफल हो पाएगा. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए आवश्यक है कि सभी धर्माें में सद्भावना एवं देश में एकता कायम रहे.
बुनियादी ढांचे का विकास सरकार की प्राथमिकता : गहलोत ने सीकर जिले में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि आधारभूत ढांचे का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र की बड़ी सड़कों के 6 करोड़ रुपए के मरम्मत कार्य, ओपन जिम का निर्माण, 13 करोड़ रुपए की लागत से सीकर कस्बे के नवलगढ़ रोड से वर्षा जल निकासी के कार्य, अमृत योजना के तहत 236 किलोमीटर सीवरेज लाइन का कार्य, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत रोजगार हेतु लगभग 67 करोड़ रुपए का ऋण वितरण सहित विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं. बजट में 17 जिलों में ऑडिटोरियम के निर्माण का प्रावधान किया गया है. सरकार की मंशा है कि सभी जिलों में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, जिससे विभिन्न क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो सकें.