ETV Bharat / city

जयपुर: तालकटोरा में तैरता मिला युवक का शव, फैली सनसनी

जयपुर में स्थित तालकटोरा तालाब में एक मृतक युवक का शव मिला है. युवक का शव पानी के ऊपर तैर रहा था. ऐसे में वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आकर शिनाख्त की.

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 7:57 PM IST

jaipur news  crime news  dead body  unknown corpse  young man corpse  manak chowk police station  etv bharat news
तालकटोरा में युवक का मिला शव

जयपुर. राजस्थानी के तालकटोरा में एक युवक की डेड बॉडी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने माणक चौक थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद सिविलकर्मियों ने युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला.

तालकटोरा में युवक का मिला शव

स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ राहगीर जब इधर से गुजर रहे थे, तब तालाब के पानी में युवक की लाश तैरती दिखी. उसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया. जहां तमाशबीन लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि मौके पर पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर सिविल डिफेंस की मदद से शव को तालाब से निकालने के प्रयास शुरू किए. उसके करीब 1 घंटे की जद्दोजहद के बाद युवक की डेड बॉडी को तालाब से बाहर निकाला गया.

वहीं पुलिस की जांच में मृतक की पहचान दीपक के तौर पर हुई है, जो कि जयपुर शहर के ब्रह्मपुरी इलाके का रहने वाला था. दीपक एक कपड़े के शोरूम में काम करता था. लेकिन रविवार शाम को वो घर से निकला, जिसके बाद से परिजनों का उससे संपर्क नहीं हुआ. परिजन दीपक के दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछने के साथ ही रात भर दीपक की तलाश में जुटे रहे. लेकिन फिर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला और सोमवार को उसका शव तालकटोरा तालाब में मिला.

यह भी पढ़ेंः कोटाः हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, शरीर पर गहरे जख्म के निशान

प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है. वहीं पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से भी इनकार किया है. ऐसे में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

जयपुर. राजस्थानी के तालकटोरा में एक युवक की डेड बॉडी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने माणक चौक थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद सिविलकर्मियों ने युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला.

तालकटोरा में युवक का मिला शव

स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ राहगीर जब इधर से गुजर रहे थे, तब तालाब के पानी में युवक की लाश तैरती दिखी. उसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया. जहां तमाशबीन लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि मौके पर पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर सिविल डिफेंस की मदद से शव को तालाब से निकालने के प्रयास शुरू किए. उसके करीब 1 घंटे की जद्दोजहद के बाद युवक की डेड बॉडी को तालाब से बाहर निकाला गया.

वहीं पुलिस की जांच में मृतक की पहचान दीपक के तौर पर हुई है, जो कि जयपुर शहर के ब्रह्मपुरी इलाके का रहने वाला था. दीपक एक कपड़े के शोरूम में काम करता था. लेकिन रविवार शाम को वो घर से निकला, जिसके बाद से परिजनों का उससे संपर्क नहीं हुआ. परिजन दीपक के दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछने के साथ ही रात भर दीपक की तलाश में जुटे रहे. लेकिन फिर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला और सोमवार को उसका शव तालकटोरा तालाब में मिला.

यह भी पढ़ेंः कोटाः हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, शरीर पर गहरे जख्म के निशान

प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है. वहीं पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से भी इनकार किया है. ऐसे में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.