ETV Bharat / city

विकास नहीं, धर्म के नाम पर वोट डलवाने में भाजपा कामयाब...जनता को मिल रहा महंगाई का उपहार : पांडे - Rajasthan Hindi News

ये चिंता का विषय है कि विकास पर नहीं, धर्म के नाम पर वोट डलवाने में भाजपा कामयाब हो रही है. यही कारण है कि चुनाव में जीत के बाद जनता को महंगाई का उपहार (Avinash Pandey Jaipur Visit) मिल रहा है. ये कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व प्रभारी अविनाश पांडे का. सुनिए और क्या कहा...

Congress Leader Avinash Pandey
कांग्रेस नेता अविनाश पांडे
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 5:35 PM IST

जयपुर. महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के 31 मार्च से 7 अप्रैल तक देशभर में विरोध-प्रदर्शन किए गए तो इसके बाद Congress Inflation Free India Campaign) अगली कड़ी में कांग्रेस के बड़े नेता अलग-अलग राज्यों में मीडिया के माध्यम से अपनी बात रख रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे जयपुर आए और उन्होंने महंगाई को लेकर अपनी बात रखी. पांडे ने 13 अलग-अलग मुद्दों के जरिए यह बताया कि कैसे मोदी सरकार के समय जनता को महंगाई का उपहार मिल रहा है.

अविनाश पांडे ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक (Former Rajasthan Congress Incharge Alleged Modi Government) आम जनता कमरतोड़ महंगाई से त्रस्त है, लेकिन पांच राज्यों में चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को महंगाई बढ़ाने का लाइसेंस मिल गया है. उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से कोई भी अछूता नहीं है, चाहे डीजल-पेट्रोल हो, सीएनजी हो, दवाएं हों या रोटी, कपड़ा और मकान. आम आदमी के लिए जरूरत की हर चीज में महंगाई आ चुकी है.

हालांकि, महंगाई की बात करने के साथ ही अविनाश पांडे ने पांच राज्यों के चुनाव के नतीजों पर दुख जताते हुए कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारें जन कल्याणकारी योजनाएं, शिक्षा और रोजगार को लेकर बेहतर काम कर रही थी, लेकिन पांच राज्यों में जो नतीजे आए उसमें विकास के मुद्दे पर वोट नहीं मिले, जबकि केवल भावनात्मक मुद्दों पर भाजपा ने मत लिया. उन्होंने कहा कि चिंता इस बात की है कि गरीब महंगाई से त्रस्त है, लेकिन जब भी अवसर आता है तब विकास को छोड़कर भावनात्मक मुद्दों पर भाजपा वोट ले लेती है. उत्तराखंड जैसे राज्य में हिंदू-मुसलमान के नाम पर ध्रुवीकरण कर जीत दर्ज कर ली. अविनाश पांडे ने कहा कि मुद्दों से हटाकर अगर काम होगा और जो हमारे देश की धरोहर थी उसे सरकार चलाने के लिए बेचा जाएगा तो फिर भारत और पाकिस्तान में क्या फर्क रह जाएगा.

पढ़ें : उंगली हिलाने से काम नहीं चलेगा...भड़के डोटासरा बोले- डरो मत, मोदी नहीं मारेंगे इनकम टैक्स का छापा

इन 13 मुद्दों के जरिए पांडे ने रखा महंगाई का रिपोर्ट कार्ड : किसानों पर 3740 करोड़ का बोझ डालना, रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर दैनिक गुड मॉर्निंग गिफ्ट जनता को देना, जिससे 26 लाख करोड़ का केंद्र ने मुनाफा कमाया. एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर नागरिकों पर 27095 करोड़ का अतिरिक्त बोझ डालना, सीएनजी पर बढ़ोतरी से 1400 करोड़ का अतिरिक्त बोझ, पीएनजी में 961 करोड़ का अतिरिक्त बोझ, टोल टैक्स बढ़ाकर 6120 करोड़ का अतिरिक्त भार, दवाइयों पर 10000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार, सीमेंट का बैग 100 रुपये बढ़ना, होम लोन पर टैक्स डिडक्शन खत्म करना, पीएफ खाते पर टैक्स घटाना, इंश्योरेंस महंगा करना और टीवी, एसी, फ्रिज, एलईडी बल्ब की कीमतों में 15 प्रतिशत और मोबाइल में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी करना.

पढ़ें : Dotasra Big Allegation : राजस्थान सरकार को बदनाम करने के लिए दिल्ली में रचा जा रहा षड्यंत्र...

जयपुर. महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के 31 मार्च से 7 अप्रैल तक देशभर में विरोध-प्रदर्शन किए गए तो इसके बाद Congress Inflation Free India Campaign) अगली कड़ी में कांग्रेस के बड़े नेता अलग-अलग राज्यों में मीडिया के माध्यम से अपनी बात रख रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे जयपुर आए और उन्होंने महंगाई को लेकर अपनी बात रखी. पांडे ने 13 अलग-अलग मुद्दों के जरिए यह बताया कि कैसे मोदी सरकार के समय जनता को महंगाई का उपहार मिल रहा है.

अविनाश पांडे ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक (Former Rajasthan Congress Incharge Alleged Modi Government) आम जनता कमरतोड़ महंगाई से त्रस्त है, लेकिन पांच राज्यों में चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को महंगाई बढ़ाने का लाइसेंस मिल गया है. उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से कोई भी अछूता नहीं है, चाहे डीजल-पेट्रोल हो, सीएनजी हो, दवाएं हों या रोटी, कपड़ा और मकान. आम आदमी के लिए जरूरत की हर चीज में महंगाई आ चुकी है.

हालांकि, महंगाई की बात करने के साथ ही अविनाश पांडे ने पांच राज्यों के चुनाव के नतीजों पर दुख जताते हुए कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारें जन कल्याणकारी योजनाएं, शिक्षा और रोजगार को लेकर बेहतर काम कर रही थी, लेकिन पांच राज्यों में जो नतीजे आए उसमें विकास के मुद्दे पर वोट नहीं मिले, जबकि केवल भावनात्मक मुद्दों पर भाजपा ने मत लिया. उन्होंने कहा कि चिंता इस बात की है कि गरीब महंगाई से त्रस्त है, लेकिन जब भी अवसर आता है तब विकास को छोड़कर भावनात्मक मुद्दों पर भाजपा वोट ले लेती है. उत्तराखंड जैसे राज्य में हिंदू-मुसलमान के नाम पर ध्रुवीकरण कर जीत दर्ज कर ली. अविनाश पांडे ने कहा कि मुद्दों से हटाकर अगर काम होगा और जो हमारे देश की धरोहर थी उसे सरकार चलाने के लिए बेचा जाएगा तो फिर भारत और पाकिस्तान में क्या फर्क रह जाएगा.

पढ़ें : उंगली हिलाने से काम नहीं चलेगा...भड़के डोटासरा बोले- डरो मत, मोदी नहीं मारेंगे इनकम टैक्स का छापा

इन 13 मुद्दों के जरिए पांडे ने रखा महंगाई का रिपोर्ट कार्ड : किसानों पर 3740 करोड़ का बोझ डालना, रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर दैनिक गुड मॉर्निंग गिफ्ट जनता को देना, जिससे 26 लाख करोड़ का केंद्र ने मुनाफा कमाया. एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर नागरिकों पर 27095 करोड़ का अतिरिक्त बोझ डालना, सीएनजी पर बढ़ोतरी से 1400 करोड़ का अतिरिक्त बोझ, पीएनजी में 961 करोड़ का अतिरिक्त बोझ, टोल टैक्स बढ़ाकर 6120 करोड़ का अतिरिक्त भार, दवाइयों पर 10000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार, सीमेंट का बैग 100 रुपये बढ़ना, होम लोन पर टैक्स डिडक्शन खत्म करना, पीएफ खाते पर टैक्स घटाना, इंश्योरेंस महंगा करना और टीवी, एसी, फ्रिज, एलईडी बल्ब की कीमतों में 15 प्रतिशत और मोबाइल में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी करना.

पढ़ें : Dotasra Big Allegation : राजस्थान सरकार को बदनाम करने के लिए दिल्ली में रचा जा रहा षड्यंत्र...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.