जयपुर. प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमण के बीच भाजपा विधायक अनिता भदेल के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों ने प्रदेश भाजपा नेताओं की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, इस बीच एक राहत भरी खबर भी है.
पूर्व संसदीय सचिव और भाजपा विधायक रहे जितेंद्र गोठवाल अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. 28 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए गए जितेंद्र गोठवाल फिलहाल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अपना उपचार करवा रहे हैं. उपचार के दौरान हाल ही में उनकी दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें अब कोरोना से मुक्त मानते हुए डिस्चार्ज के आदेश दिए गए हैं.
पढ़ें- राजस्थान में स्कूल फीस को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा?
हालांकि गोठवाल दिल्ली में ही अपने आवास पर कुछ दिन एहतियात के तौर पर आराम करेंगे और फिर वापस राजस्थान लौटकर पार्टी से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होंगे. बता दें कि जितेंद्र गोठवाल पिछली वसुंधरा राजे सरकार में संसदीय सचिव रहे हैं और वर्तमान में कोरोना काल के दौरान पार्टी के जन सेवा अभियान से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे थे, लेकिन इस दौरान वो भी कोरोना की चपेट में आ गए. जिसके चलते वो दिल्ली में रहकर अपना उपचार करवा रहे थे.