कोटपूतली (जयपुर). बानसूर से पूर्व विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा (dr. rohitash sharma) ने कोटपूतली पहुंचकर प्रेसवार्ता की और भाजपा से निष्कासन को लेकर जमकर मन की भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि देश की जनता को नरेंद्र मोदी (narendra modi) का चेहरा भगवान राम की तरह नजर आता है.
उन्होंने कहा कि भारत का प्रधानमंत्री इतना पावरफुल नहीं है, जितना अमेरिका का राष्ट्रपति. राजस्थान की राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि यहां वसुंधरा राजे (vasundhra raje) ही जनप्रिय नेता हैं. यहां मुख्यमंत्री का पद थोपा हुआ नहीं चल सकता, नहीं तो बंगाल जैसा हाल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस दिन वसुंधरा राजे पावर में आएंगी, उस दिन मेरे सारे दरवाजे खुल जाएंगे.
सतीश पूनिया पब्लिक लीडर नहीं
रोहताश शर्मा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (satish poonia) का कोई वजूद नहीं है. वे दूसरों का निष्कासन नहीं कर सकते, वे सिर्फ नॉमिनेट नेता हैं. पूनिया खुद 7-8 बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं.
शर्मा ने कहा कि केंद्र की और राज्य की सरकार में फर्क होता है. राज्य में अगर पार्टी का कोई बड़ा नेता नजर नहीं आए, उसे अनदेखा किया जाए तो सरकार बनना मुश्किल हो जाती है. उन्होंने कहा कि जिस दिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वापस आएंगी, उस दिन मेरे लिए सारे दरवाजे फिर से खुल जाएंगे.
होर्डिंग्स से वसुंधरा राजे की फोटो गायब होने के सवाल पर उनका कहना था कि इस तरह की राजनीति बीजेपी (BJP) में एक नई परिपाटी की शुरुआत है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.