जयपुर. आमागढ़ पहाड़ी पर स्थित अंबे माता मंदिर और शिव परिवार की पूजा अर्चना करने की अनुमति मिलने के बाद बुधवार सुबह पूर्व मंत्री गोलमा देवी, युवा नेता नरेश मीणा समेत मीणा समाज के लोग आमागढ़ पहुंचे. आमागढ़ की पहाड़ी पर जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.
भगवान शिव और अंबा माता की पूजा अर्चना के दौरान मीणा समाज की महिलाओं ने गीत गाए. इस मौके पर गोलमा देवी ने कहा कि हम हिंदू हैं और सभी देवी-देवताओं की पूजा करने आए हैं. सावन का महीना चल रहा है और सभी को पूजा-अर्चना करनी चाहिए. गोलमा देवी ने कहा कि सांसद किरोड़ी लाल ने मीणा समाज का झंडा फहरा दिया और हमने पूजा अर्चना कर ली. इस मौके पर मीणा समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.
बीजेपी नेता और राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश मीणा ने कहा कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने हिंदू समाज को तोड़ने का षड्यंत्र फेल किया है. हिंदू समाज को एक होकर लड़ाई लड़नी होगी. इस लड़ाई में भी हिंदू समाज, संस्कृति और सभ्यता की जीत हुई है. मीणा हिंदू थे और हिंदू ही रहेंगे.
सांसद मीणा द्वारा फहराया ध्वजा नजर नहीं आया
युवा नेता नरेश मीणा ने कहा कि आमागढ़ का किला हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित किया गया था. मीणा समाज के पूर्वजों ने ही अंबा माता और शिव परिवार की स्थापना की थी, लेकिन कुछ लोगों ने इसको विवादास्पद बना दिया. जिसको लेकर मीणा समाज ने जो आंदोलन किया, उसकी जीत हुई है. नरेश मीणा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने जो ध्वजा आमागढ़ पर फहराया था, वह मीन भगवान का झंडा आज नजर नहीं आ रहा. प्रशासन से मांग करेंगे कि मीन भगवान का झंडा वापस लगाया जाए.
भाजपा नेता जितेंद्र मीणा ने बताया कि धर्म की राह कभी मुश्किल नहीं होती. सरकार की जो नीयत थी आज उसका पर्दाफाश हुआ है. भगवान भोलेनाथ ने मीणा समाज की सुन ली है. धर्म तोड़ने की साजिश विफल हो गई है. सरकार और प्रशासन को पीछे हटना पड़ा है.
यह है सियासी विवाद
दरअसल, आमागढ़ प्रकरण पिछले कुछ दिनों से सियासी रंग लेता नजर आ रहा है. आमागढ़ में मीणा समाज से जुड़ा एक मंदिर है. पिछले दिनों यहां मूर्तियां खंडित कर दी गई थी, जिसके बाद कुछ हिंदूवादी संगठनों ने यहां पर भगवा ध्वज लगा दिया था, लेकिन गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने कुछ ही दिनों बाद अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचकर भगवा ध्वज तोड़कर गिरा दिया और आरएसएस सहित कई संगठनों पर अनाधिकृत रूप से मंदिर और क्षेत्र में कब्जा करने की बात कही.
जिसके बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी इस मामले में खुलकर सामने आ गए. हाल ही में मीणा ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य को इस मसले पर ज्ञापन दिया था और तभी रविवार को यहां ध्वजा फहराने का ऐलान भी किया था.
इसे भी पढ़ें : कोरोना से लड़ाई : सांसद डॉ. किरोड़ी लाल भी कर रहे मरीजों का उपचार
दूसरी ओर विधायक रामकेश मीणा ने रविवार को ही गांधी सर्किल से सिविल लाइंस फाटक तक पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देने की बात कही थी और यह भी कहा था कि इसके जरिए मंदिर के शिलालेख और देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ने वाले और समाज का झंडा उतारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके बाद 1 अगस्त को सांसद मीणा ने जयपुर में पुलिस सुरक्षा को भेदते हुए आमागढ़ किले पर मीणा समाज का ध्वजा फहराया था.