जयपुर. कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत से उठे सियासी बवंडर की आंच जोधपुर और बीकानेर तक पहुंच चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिला जोधपुर के सरकारी अस्पताल में दिसंबर माह में 146 और बीकानेर के सरकारी अस्पताल में दिसंबर माह में 162 बच्चों की मौत हो गई है. जिसके बाद अब भाजपा ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के इस्तीफे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के इस्तीफे की मांग की. कालीचरण सराफ ने सरकारी अस्पतालों में हो रही बच्चों की मौत के पीछे सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने साफ तौर पर कहा, कि प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा या तो जयपुर में रहते हैं या फिर विदेश दौरों पर, लेकिन उन्हें अपने ही विभाग की मॉनिटरिंग के लिए समय नहीं मिलता.
कालीचरण सराफ ने यह भी कहा, कि जल्द ही भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जोधपुर और बीकानेर सरकारी अस्पताल में भी जाएगा, ताकि वहां की खामियां और लोगों की परेशानियों की जानकारी लेकर आम जनता में उजागर कर सकें. उन्होंने कहा, कि एक जागरूक विपक्ष के नाते भाजपा नेता इन अस्पतालों के लिए अपने विधायक निधि से फंड भी देंगे और सेवा कार्य भी करेंगे तो वहीं सरकार की आंख खोलने के लिए सड़कों पर उतर कर आंदोलन भी करेंगे.
बीजेपी यदि राजनीति करती तो सचिन पायलट का यह बयान ना होता : कालीचरण सराफ
कालीचरण सराफ से जब ईटीवी भारत ने सवाल किया, कि कांग्रेस भाजपा पर बच्चों की मौत को लेकर सियासत करने का आरोप लगा रही है तो सराफ ने कहा, कि कांग्रेस का आरोप झूठा है और अब तो खुद उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने ही बयान देकर सरकार को आईना दिखा दिया है. सराफ ने सचिन पायलट का धन्यवाद भी दिया, कि उन्होंने इन अस्पतालों में चल रही वास्तविकता को स्वीकार किया.