जयपुर. कोविड-19 महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट के बीच प्रदेश का पूर्व विधायक संघ भी अपनी यात्रा राशि में से 1.5 करोड़ रुपए की राशि महामारी के दौर में राज्य सरकार को देने का निर्णय लिया है. राजस्थान के पूर्व विधायक संघ ने अब यह निर्णय लिया है.
पूर्व विधायक संघ के अध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पूर्व विधायकों को देय सत्र 2020-2021 में यात्रा सुविधा में से 30% राशि कोविड-19 या अन्य आवश्यक उपयोग में लेने के लिए पत्र लिखा है. राज्य सरकार की ओर से मंत्री, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों को देय राशि में कटौती के बाद प्रदेश के पूर्व विधायकों की ओर से यात्रा राशि में 30% की राशि देने से राज्य सरकार को 1.5 करोड़ रुपए मिलेंगे.
पढ़ें- विद्युत बिलों में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध
इससे पहले दिन भी राजस्थान पूर्व विधायक संघ की ओर से प्रदेशभर के सर्वदलीय पूर्व विधायकों की ओर से अपने निजी आय में से 1 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि कोविड-19 राम मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी है.
ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
राजधानी जयपुर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा मंगलवार से कच्ची बस्तियों में तीन दिवसीय जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान को चलाने का मुख्य मकसद सरकार द्वारा बढ़ाई गई चालान राशि को लेकर लोगों को जागरूक करना और कोरोना से बचाव को लेकर प्रेरित करना है.