जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पूर्व पुलिस महानिदेशक और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रहे डॉक्टर आलोक त्रिपाठी अब नई भूमिका में नजर आएंगे. त्रिपाठी को जोधपुर के सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा और दांडिक न्याय विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. राजभवन से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर डॉक्टर आलोक त्रिपाठी को यहां का कुलपति नियुक्त किया है. क्योंकि ये विश्वविद्यालय पुलिस प्रशिक्षण और अन्य गतिविधियों से जुड़ा है. लिहाजा पुलिस के ही वरिष्ठ अधिकारी रह चुके डॉक्टर आलोक त्रिपाठी को यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आपको बता दें कि यहां तो बता दे की इस विश्वविद्यालय में कुलपति का पद लंबे समय से खाली चल रहा था. इससे पहले भी इस विश्वविद्यालय में आईपीएस एमएल कुमावत कुलपति रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: बेलगाम होते अपराध पर भाजपा मुखर, कहा- प्रदेश में अब पुलिस प्रशासन का डर खत्म हो चुका है
गौरतलब है कि साल 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश में पहला पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर में खोला गया. सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय के पहले कुलपति आईपीएस बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक एमएल कुमावत बने. कुमावत अक्टूबर 2015 तक कुलपति रहे. इसके बाद नए कुलपति के चयन के लिए कई कमेटियां बनीं. चार बार विज्ञापन जारी किया गया, लेकिन बीते पांच साल में विश्वविद्यालय को अपना स्थाई कुलपति नहीं मिल सका.